कायाकल्प से बदल रही स्वास्थ्य उपकेंद्रों की तस्वीर
खतौली खंड विकास विभाग देहात क्षेत्र में बदहाल स्वास्थ्य उपकेंद्रों को संवारने में जुटा है। स्वास्थ्य उपकेंद्रों में कायाकल्प किया जा रहा है। मरम्मत रंगाई-पुताई साफ-सफाई प्रकाश और पेयजल की पूर्ति की जा रही है। इससे स्वास्थ्य उपकेंद्रों की तस्वीर बदल गई है।

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। खतौली खंड विकास विभाग देहात क्षेत्र में बदहाल स्वास्थ्य उपकेंद्रों को संवारने में जुटा है। स्वास्थ्य उपकेंद्रों में कायाकल्प किया जा रहा है। मरम्मत, रंगाई-पुताई, साफ-सफाई, प्रकाश और पेयजल की पूर्ति की जा रही है। इससे स्वास्थ्य उपकेंद्रों की तस्वीर बदल गई है।
देहात क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और स्वास्थ्य उपकेंद्रों के कायाकल्प का जिम्मा खंड विकास विभाग को सौंपा गया है। इनमें कायाकल्प योजना के तहत कार्य कराए जा रहे हैं। पीएचसी और स्वास्थ्य उपकेंद्रों की दशा सुधर रही है। उनकी मरम्मत, रंगाई-पुताई, इंटरलाकिग, साफ-सफाई, पेयजल और प्रकाश की सुविधाओं को मुकम्मल किया जा रहा है। गांवों में स्थापित स्वास्थ्य उपकेंद्रों की तस्वीर बदल गई है। अधिकारी और ग्राम पंचायत सचिव कार्य में लगे है। खंड विकास अधिकारी पवन विश्वकर्मा ने ग्राम पंचायत सचिवों को स्वास्थ्य उपकेंद्रों के कायाकल्प के कार्यो को पारदर्शिता के साथ शीघ्र पूरा करने को निर्देशित किया है। कायाकल्प के कार्यो की समीक्षा भी हो रही है। ग्राम पंचायत सचिव विजय शेखर व ग्राम पंचायत सचिव केपी सिंह का कहना है कि स्वास्थ्य उपकेंद्रों के कायाकल्प के कार्यो को पूरा कराया जा रहा है। जन सुविधाओं से जुड़ी व्यवस्थाओं की पूर्ति की गई है। स्वास्थ्य उपकेंद्रों का कायाकल्प होने से उनकी उपयोगिता बढ़ेगी और मरीजों को चिकित्सीय लाभ मिलेगा।
16 नए कोरोना संक्रमित मिले, 40 हुए स्वस्थ
जेएनएन, मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण का ग्राफ घटने के साथ स्वास्थ्य विभाग और आम लोगों को राहत मिलने लगी है। कोरोना के डर के चलते लोगों में बढ़ी बचाव की गंभीरता से कोरोना कम हो रहा है। गु़रुवार को कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में नए 16 संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 40 मरीज स्वस्थ होकर कोरोना के घेरे से बाहर निकले हैं।
कोरोना की दूसरी लहर में जितनी तेजी से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता था, उनती ही तेजी से लोगों ने जागरूकता दिखाकर इस कम करने का काम किया है। कोरोना के लक्षण मिलने पर जिला अस्पताल, महावीर चौक, रोडवेज बस डिपो सहित रेलवे स्टेशन आदि जगह संदिग्ध मरीजों की जांच हो रही है, जिसके चलते मरीज तेजी से पकड़ में आने के बाद तेजी से अधिकतर मरीज स्वस्थ हुए हैं। जांच के बाद संदिग्धों की रिपोर्ट लैब को भेजी जा रही है, जिस कड़ी में गुरुवार को लैब की रिपोर्ट में केवल 16 मरीज ही संक्रमित मिले। सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि गुरुवार को 1109 संदिग्धों की रिपोर्ट आई है, जिसमें 16 संक्रमित मिले हैं। वहीं 40 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में कोरोना के सक्रिय मामले 358 बचे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।