Updated: Fri, 30 May 2025 06:13 PM (IST)
खतौली थाने में ईद-उल-अजहा के अवसर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अधिकारियों ने भाईचारे और सद्भाव से त्योहार मनाने की अपील की। ईद और कांवड़ यात्रा को लेकर सुझाव लिए गए। एसडीएम ने त्योहारों को आपसी मेलजोल का प्रतीक बताया। पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर नजर रखने को कहा और कुर्बानी के नियमों का पालन करने का आग्रह किया। शांति बनाए रखने की अपील की गई।
संवाद सहयोगी, खतौली। ईद-उल-अजहा पर्व को लेकर शुक्रवार को थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अधिकारियों ने ईद का पर्व भाईचारे और सौहार्द से मनाने की अपील की। ईद और श्रावण मास की कांवड़ यात्रा की व्यवस्था को लेकर सुझाव लिए गए। एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि त्योहार आपसी मेलजोल के प्रतीक है। एक-दूसरे को त्योहारों पर सहयोग करना चाहिए।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ईद के दिन जलापूर्ति, साफ-सफाई और पथ प्रकाश की व्यवस्था दुरुस्त रखने और जानवरों को बंद रखने तथा सड़क पर न घूमने देने के आदेश दिए। सीओ राम आशीष यादव ने कहा कि कहा कि त्योहारों पर क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों का पहले से ही सहयोग मिलता रहा हैं।
हमें एक-दूसरे के त्योहार सांप्रदायिक सौहार्द के साथ सहयोग की भावना से मनाने चाहिए। कहा कि हम सभी को असामाजिक तत्वों पर नजर रखनी चाहिए और कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए, उसकी सूचना तुरंत पुलिस दें, ताकि समय रहने पुलिस कार्रवाई कर सके। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बकरीद पर ईदगाह और मस्जिदों के अंदर नमाज पढ़ने की अपील की।
उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों का आह्वान किया कि वह खुले में कुर्बानी न करें और अवशेष का इधर-उधर न फेंके तथा नालियों में कुर्बानी का खून न बहाए, कुर्बानियों से निकलने वाले रक्त को नालियों में प्रवाहित न करके गड्ढ़ा खोदकर एकत्र कर दबाया जाए।
कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दिया जाए। सौहार्द बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। अमन और शांति कायम रखना प्रत्येक नागरिक का फर्ज है। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर भी सहयोग की अपील की गई। लोगों ने ईद पर्व और कांवड़ यात्रा को लेकर सुझाव दिए। इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू, ईओ राजीव कुमार, ऊर्जा निगम एसडीओ अजय कुमार मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।