हनीमून से लौटते ही धरने पर बैठी LLB पास दुल्हन, पति के बारे में बताई ऐसी-ऐसी बातें... लोग रह गए सन्न
मुजफ्फरनगर में एक नवविवाहिता ने ससुराल वालों के उत्पीड़न से तंग आकर उनके घर के बाहर धरना दे दिया है। आरोप है कि ससुराल वाले दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे घर में नहीं घुसने दे रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देने से भी मना कर दिया है और वह सिर्फ यह जानना चाहती है कि उसकी गलती क्या है?

जागरण संवाददात, मुजफ्फरनगर। ससुराल वालों के उत्पीड़न से तंग आकर नवविवाहिता ससुराल के बाहर स्वजन के साथ टेंट लगाकर धरना देकर बैठ गई। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने घर के दरवाजे बंद कर लिए हैं।
पुलिस ने विवाहिता को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी और पुलिस को तहरीर देने से भी मना कर दिया। पीड़िता एलएलबी-एलएलएम पास है और वह बस यह जानना चाहती की उसकी गलती क्या है?
पत्नी से मांगे दहेज में 50 लाख रुपये
बुढ़ाना के चांदनी वाला मंदिर भटवाड़ा दक्षिण मोहल्ला निवासी शालिनी सिंघल पुत्री पवन सिंघल ने बताया, 12 फरवरी 2025 को उसकी शादी एटूजेड कॉलोनी निवासी प्रणव सिंघल पुत्र वीरेंद्र सिंघल से हुई थी। 15 फरवरी को वह हनीमून मनाने के लिए बाली गए थे। आरोप है कि हनीमून ट्रिप के दौरान पति ने जूस के नाम पर शराब पिलाई और फिर पति ने दहेज में 50 लाख की मांग की।
पत्नी को मायके ही छोड़कर आ गया पति
यहीं से विवाद शुरू हो गया था और 21 फरवरी वह लौट आए थे। पीड़िता ने बताया, होली पर छह मार्च को ससुराल वालों ने मायके भेजा था और होली के बाद लाने के लिए कहा था। पति 26 मार्च को पति मायके लेने के लिए भी आए और दहेज में 50 लाख रुपये देने की मांग की थी। पिता ने असमर्थता जताई तो वह छोड़ कर आ गए।

इसके बाद कई लोगों ने मध्यस्थता की और ससुराल वालों ने ले जाने का वादा दिया, लेकिन वह लेने नहीं आए। पीड़िता ने बताया, रविवार ढाई बजे वह स्वजन को बिना बताए ससुराल आ गई थी, लेकिन ससुराल वालों ने घर का दरवाजा नहीं खोला। ससुराल वालों ने दरवाजा नहीं खोला तो वह ससुराल के सामने पहले अकेली ही धरना देकर बैठ गई।
ससुराल के सामने धरने पर बैठ गई महिला
रात में शालिनी के स्वजन को पता चला तो वह भी पहुंचे गए और बेटी की ससुराल के सामने टेंट लगाकर धरना शुरू कर दिया। पीड़िता ने बताया, ससुरालियों ने पुलिस को बुलाया था। आरोप है कि मदद करने के बजाए पुलिस ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। दो घंटे बाद पुलिस वहां से चली गई, लेकिन शालिनी अपनी मांग पर अड़ी है।
आर्किटेक्ट पति ने मांगा दहेज
शालिनी ने बताया, पति आर्किटेक्ट हैं। पूरी योजना के तहत ससुराल वाले उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। शालिनी का कहना था कि यह पारिवारिक विवाद है। पुलिस को तहरीर नहीं देना चाहती। अभी कुछ बिगड़ना नहीं है। वह सिर्फ यह जानना चाहती है कि पति ने शादी क्यों की और छोड़ना क्यों चाहते हैं। उधर, नई मंडी कोतवाली पुलिस का कहना है कि पीड़िता अगर तहरीर देती है तो कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शालिनी का धरना जारी है।
नवरात्र मनाने के लिए ससुराल आई थी
शालिनी ने बताया, पहली होली वह ससुराल में नहीं मना सकी थी। इस लिए घर से सोच कर निकली थी कि नवरात्र के सारे व्रत ससुराल में रहकर करेंगी, लेकिन उसे नहीं पता था कि ससुराल वाले उसके साथ इस तरह की सलूक करेंगे। आरोप है कि लाख मिन्नत के बाद भी ससुराल वालों ने दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। शालिनी के पिता का कहना है कि शादी के बाद से ही बेटी के ससुराल वालों की हर मांग पूरी कर रहे है। वह सिर्फ यह जानना चाहते है कि बेटी की गलती क्या है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।