Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर में कनेक्शन काटने पहुंची ब‍िजली व‍िभाग की टीम पर हमला, पीछे फावड़ा लेकर दौड़े लोग; घर घुसकर जान बचाई

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 09:22 AM (IST)

    मुजफ्फरनगर के करहेड़ा गांव में बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने गई विद्युत टीम पर उपभोक्ता और उसके पुत्रों ने हमला कर दिया। टीम को जान बचाने के लिए एक घर में शरण लेनी पड़ी। अवर अभियंता ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    कनेक्शन काटने पर विद्युत टीम पर हमला, घर घुसकर जान बचाई।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, भोपा (मुजफ्फरनगर)। गांव करहेडा में विद्युत बिल का भुगतान न करने वाले उपभोक्ता का कनेक्शन काटने पर उपभोक्ता और उसके पुत्रों समेत चार आरोपितों ने विद्युत टीम पर हमला कर दिया। टीम ने अपनी जान बचाने के लिए घर में घुसना पड़ा। अवर अभियंता ने आरोपितों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोपा थाना गंग नहर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता इमरान अख्तर ने तहरीर में बताया कि मंगलवार दोपहर वह संविदाकर्मी अनिकेत, आशु, अमित और अजय के साथ विद्युत बिल की बकाया वसूली के लिए गांव करहेडा पहुंचे। वहां एक उपभोक्ता पर 68175 रुपये का बकाया था, जिसे उसने देने से इनकार कर दिया।

    इसके बाद संविदा कर्मी अमित कुमार कनेक्शन काटने के लिए खंभे पर चढ़ गए। उपभोक्ता द्वारा चोरी से डाले गए केबिल को हटाने की वीडियो ग्राफी भी की गई। आरोप है कि उपभोक्ता और उसके पुत्रों ने ईंट फेंककर वार करना शुरू कर दिया और डंडे व फावड़ा लेकर उन पर हमला करने के लिए दौड़े। अवर अभियंता ने आरोपितों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- UP: मुजफ्फरनगर में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल होने पर TSI सस्पेंड