Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: मुजफ्फरनगर में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पुलिसकर्मी, वीडियो वायरल होने पर TSI सस्पेंड

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 10:35 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर में वाहन चेकिंग के दौरान वसूली का मामला सामने आया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीएसआई महेश कुमार को निलंबित कर दिया है। वीडियो में होमगार्ड इकरार एक युवक से पैसे लेते हुए दिखाई दे रहा है जिसके चलते उसके खिलाफ भी कार्रवाई की सिफारिश की गई है। जांच में टीएसआई की मिलीभगत भी पाई गई है।

    Hero Image
    चेकिंग के नाम पर वसूली करने के मामले में टीएसआइ निलंबित।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली करने के मामले में टीएसआइ को निलंबित कर दिया गया। जबकि कार चालक से रुपये लेने वाले होमगार्ड पर भी कार्रवाई को संस्तुति की गई है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने वहलना चौक के पास चेकिंग के दौरान पैसे लेने का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित होने पर कार्रवाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के चौराहों पर पुलिसकर्मियों द्वारा वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली के आरोप आए दिन लगते रहते हैं। इसको लेकर कुछ लोग उच्चाधिकारियों से शिकायत भी करते हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को वहलना चौक के निकट चेकिंग के दौरान वसूली का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ।

    उसमें देखा गया कि टीएसआइ महेश कुमार बाइक सवार को रोककर जानकारी कर रहे हैं। इनके पीछे खड़ा होमगार्ड इकरार किसी युवक से पैसे लेता है। युवक सड़क की दूसरी साइड में अपनी कार खड़ी करके होमगार्ड के पास आता है।

    कुछ देर तक युवक और होमगार्ड के बीच बातचीत होती है, तभी होमगार्ड को रुपये थमा देता है। जिसे होमगार्ड अपनी जेब में रख लेता है। युवक वहां से चला जाता है। आरोप है कि पैसे लेने की जानकारी टीएसआइ महेश कुमार को भी थी।

    यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ तो एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने संज्ञान लिया और एसपी ट्रेफिक अतुल चौबे से जांच कराई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसएसपी ने टीएसआइ महेश कुमार को निलंबित कर दिया। जबकि होमगार्ड इकरार पर कार्रवाई के लिए जिला कमांडेंट को पत्र लिखकर संस्तुति की है।