Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांवड़ियों की वेशभूषा में शिविरों के पास करते थे रेकी, फिर चोरी कर हो जाते थे फरार, पांच गिरफ्तार

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 03:31 PM (IST)

    Muzaffarnagar News मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों के मोबाइल और पैसे चुराने वाले पांच मुस्लिम युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये युवक कांवड़ियों के वेश में शिविरों के पास घूमते थे और सोते हुए कांवड़ियों से पैसे और मोबाइल चुरा लेते थे। पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं।

    Hero Image
    मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में आरोपितों के बारे में जानकारी देते एसएसपी संजय कुमार वर्मा। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर : कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों के मोबाइल फोन व पैसे चोरी करने वाले पांच मुस्लिम युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह लोग कांवड़ियों की वेशभूषा में शिविरों के आसपास रेकी करते थे। मौका पाकर सो रहे कांवड़ियों के फोन व पैसों पर हाथ साफ कर देते थे। पकड़े गए आरोपितों पर पूर्व में भी चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस शिविर के आसपास घूमने वाले संदिग्धों पर भी नजर रख रही है। थाना सिविल लाइंस पुलिस ने शिविर में चोरी करने वाले पांच आरोपितों को दबोच लिया।

    आसिफ व आसिफ पुत्र शमशाद को मीनाक्षी चौक के पास से गिरफ्तार किया, जबकि सुहैल, शादाब और आबिद को कंपनी बाग के पास गिरफ्तार किया गया। पांचों आपस में दोस्त हैं। यह लोग शिवभक्तों के जैसे ही कपड़े पहनकर कांवड़ियों में घुलमिल जाते थे। इसके बाद मौका पाकर मोबाइल फोन व पैसे चोरी कर लेते थे। एसएसपी ने बताया कि पांचों पर पहले भी चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।