Muzaffarnagar School Case: दिन में एफआइआर, रात को समझौता, भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने दी नेताओं को नसीहत
Muzaffarnagar School Case Update News शिक्षिका के विरुद्ध मुकदमा दर्ज दोनों समाज ने निपटाया मामला। दिनभर इंटरनेट मीडिया पर ट्रेंड करता रहा प्रकरण। भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत भी गांव पहुंचे। दोनों पक्षाें के निपटारे के बाद अखिलेश यादव ने भी सकारात्मक संदेश की बात कही है। वहीं वीडियो की जांच पुलिस कर रही है। वीडियो बनाने वाला भी सामने आया था और उसने अपनी बात कही थी।
संवाद सूत्र, मंसूरपुर−मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर के गांव खुब्बापुर स्थित नेहा पब्लिक स्कूल में छात्र की पिटाई कराने का मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेट मीडिया पर सुर्खियां बन गया। कांग्रेस, रालोद, सपा समेत विभिन्न पार्टियों के राष्ट्रीय नेताओं, खाड़ी देश के अल जजीरा ने मामले पर ट्वीट किया। पुलिस ने मंसूरपुर थाने में शिक्षिका तृप्ता त्यागी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। रालोद प्रमुख जयन्त चौधरी, सांसद असदुद्दीन औवेसी ने पीड़ित छात्र के पिता से फाेन पर वार्ता की। उधर, देर शाम को भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत की मौजूदगी में दोनों समाज के लोगों ने आपसी सहमति के बाद समझौता कर लिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
मंसूरपुर क्षेत्र के गांव खुब्बापुर के नेहा पब्लिक स्कूल में शिक्षिका तृप्ता त्यागी ने एक छात्र की उसके सहपाठियों से पिटाई करा दी थी। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। शनिवार को प्रकरण ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तूल पकड़ लिया। देशभर में इंटरनेट मीडिया पर थप्पड़ कांड ट्रेंड हो गया।
ये भी पढ़ेंः
वहीं, मीरापुर से रालोद विधायक चंदन चौहान ने गांव पहुंचकर पीड़ित छात्र के पिता से वार्ता की और फिर रालोद प्रमुख जयन्त चौधरी से फोन पर वार्ता कराई। उन्हाेंने कहा, कि गंभीर प्रकरण में न्याय दिलाया जाएगा। वह बच्चे की पढ़ाई को जारी रखें और इस घटना को भूल जाएं। इनके अलावा एआइएमआइएम के चीफ एवं सांसद असदुद्दीन औवेसी, राज्यसभा सदस्य शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने भी फोन पर वार्ता कर पीड़ित छात्र व उसके पिता से बात कर न्याय का भरोसा दिया। पुलिस-प्रशासन ने भी गांव पहुंचकर छानबीन की है।
छात्र के पिता ने दर्ज कराया केस
छात्र के पिता की तहरीर पर शिक्षिका तृप्ता के विरुद्ध मारपीट व धमकाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। दोपहर बाद भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, सपा के राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक, त्यागी भूमिहर-ब्रह्माण समाज के अध्यक्ष मांगेराम त्यागी, लाटियान खाप के अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह ने गांव पहुंचकर दोनों पक्षों के साथ वार्ता की है।
भाकियू अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत ने कहा, कि यह दो भाइयों के बीच का मसला था, इसे तूल देना ठीक नहीं है। राजनीति करने वालों से चौकस हो जाएं। समाज को बांटने से नहीं, उन्हें साथ जोड़ने से वर्तमान और भविष्य बेहतर होगा। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।