Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सरकार के लोग बना रहे फर्जी खाद, इफको और कृभको की कर रहे सप्लाई'; सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने किए प्रहार

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 03:13 PM (IST)

    सांसद हरेंद्र मलिक ने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर बोलते हुए जिले के भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिले में 27 रुपये क्विंटल की राख से फर्जी खाद बनाकर इफको कृभको और आइपीएल को पोटाश के नाम पर सप्लाई की जा रही है। सांसद ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रदूषण के कारण कैंसर की चपेट में है और मुजफ्फरनगर जिले में कैंसर हास्पिटल खोला जाना चाहिए।

    Hero Image
    Muzaffanagar News: मुजफ्फरनगर से सपा के सांसद हैं हरेंद्र सिंह मलिक।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर बोलते हुए मुजफ्फरनगर जिले के भाजपा नेताओं पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि सरकार के लोग ही जिले में 27 रुपये क्विंटल की राख से फर्जी खाद बनाकर इफको, कृभको और आइपीएल को पोटाश के नाम पर सप्लाई कर रहे हैं। पांच एकड़ जमीन वाला व्यक्ति पांच हजार करोड़ का मालिक बन गया है, कारखानों पर कुछ लोग कब्जा जमा रहे हैं, इन सब पर जांच होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद ने कहा कि केंद्रीय बजट देश की जनता के साथ बड़ा खिलवाड़ है, भाजपा धोखा देकर सत्ता में आई और लाठी लेकर सत्ता में बैठी है। आम आदमी के हित की बात कहीं नहीं है। कृषि यंत्रों से जीएसटी हटाने की उम्मीद थी, कीटनाशक और ऊर्वरक पर सब्सिडी बढ़नी चाहिए थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला।

    सरकार को एमएसपी की नहीं है चिंता

    एमएसपी को लेकर किसान आंदोलनरत है, लेकिन सरकार को इनकी कोई चिंता नहीं है। आंदोलन करने वाले पुलिसकर्मियों और अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

    लोकसभा में अपनी बात रखते सपा सांसद हरेंद्र मलिक। सौ. इंटरनेट मीडिया

    पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रदूषण के कारण कैंसर की चपेट में है, बनने चाहिए हास्पिटल

    उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रदूषण के कारण कैंसर की चपेट में है। कैंसर के साथ हृदय रोग क्यों फैल रहा है, उसकी तहत तक जाने के लिए जांच होनी चाहिए। मुजफ्फरनगर जिले में कैंसर हास्पिटल खोला जाना चाहिए। कहा कि मुजफ्फरनगर जिला जब से एनसीआर में शामिल हुआ, इसका कोई लाभ नहीं मिला, बल्कि अनेक पाबंदी लग गईं, जिले को एनसीआर से बाहर किया जाना चाहिए या फिर प्रतिबंध हटाए जाने चाहिएं। इसके अलावा

    मुजफ्फरनगर तक और मेरठ-पानीपत नई रेल लाइन बिछाई जाए

    रैपिड रेल को मेरठ से मुजफ्फरनगर के साथ ही सहारनपुर और बिजनौर तक भी चलाया जाए। वहीं, दिल्ली-देहरादून एनएच-58 पर मुजफ्फरनगर के जड़ौदा, संधावली, वहलना में ओवरब्रिज बनवाए जाएं। करनाल से बिजनौर तक वाया शामली व मुजफ्फरनगर तक और मेरठ-पानीपत नई रेल लाइन बिछाई जाए।

    सांसद को लिखकर देना चाहिए कि किस फैक्ट्री में फर्जी खाद बन रहा है और उसमें भाजपा के किस व्यक्ति का नाम है। हम भी चाहते हैं कि सांसद की शिकायत पर इसकी जांच जांच होनी चाहिए। जांच में आरोप सत्य नहीं मिलने पर सांसद को जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगनी चाहिए। - संजीव बालियान, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री

    ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: जहां विरोध हुआ, संत प्रेमानंद ने वहां से गुजरना किया बंद; आश्रम पहुंचने का बदला रास्ता

    ये भी पढ़ेंः शहर की गलियों में गूंजा गैंग्स ऑफ वासेपुर का डॉयलाग, दोस्तों ने उड़ाई मौत की खबर तो कारोबारी ने निकाला अनोखा तरीका