मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता।  बुढ़ाना कस्बा निवासी मिक्स्ड मार्शल आर्ट खिलाड़ी पूजा तोमर ने दुबई में हुई मैट्रिक्स फाइट नाइट प्रतियोगिता में अमेरिका की खिलाड़ी बी गुएन को हराकर गोल्ड बेल्ट पर कब्जा किया।  

तहसील कालोनी निवासी पूजा तोमर ने बताया कि दुबई में 19 नवंबर को मिक्स्ड मार्शल आर्ट की मैट्रिक्स फाइट नाइट प्रतियोगिता हुई थी। पूजा ने बताया कि बी गुएन एमएमए फाइट में कामनवेल्थ स्वर्ण पदक विजेता ऋतु फोगाट को भी हरा चुकी हैं। 52 किलो भारवर्ग में बी गुएन से जीतकर उन्होंने ऋतु की हार का बदला लिया है। पूजा की उपलब्धि से स्वजन और नगरवासियों में खुशी की लहर है। कृष्णपाल तोमर, बबीता तोमर, रवि आदि स्वजन ने कहा कि पूजा ने दुनिया में जनपद और देश का नाम रोशन किया है।

- - - - - - - - 

रुढ़िवादी लोगों ने ली थी सौम्या आर्य की जान, उनके जीवन पर बन रही है फिल्म 

बागपत, जागरण संवाददाता। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित हिन्दी फिल्म अधकटा रुख की खेकड़ा में  शूटिंग हुई, जहां कलाकारों पर कई सीन फिल्माए गए। शूटिंग देखने को लोगों की भीड़ जुटी रही।

आर्यखंड टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड व धामा फिल्म्स इंटरनेशनल की तरफ से बलिदानी वीरांगना सौम्या आर्य के जीवन पर आधारित बायोपिक अधकटा रुख बनाई जा रही है। संघर्ष करते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद शिक्षण संस्थानों की स्थापना की, लेकिन रुढ़िवादी लोगों ने उनकी जान ले ली। फिल्म गणेशदास गरिमा गोयल को समर्पित की गई। गणेशदास वैदिक प्रकाशन एवं आर्यखंड टीवी प्रा. लि. के संस्थापक सदस्य थे। फिल्म के लेखक भौतिकशास्त्री एवं वयोवृद्ध आर्य विद्वान तेजपाल सिंह फोगट हैं। फिल्म निर्माता तेजपाल सिंह धामा, दीपक कुमार एवं आविष्कार आर्य हैं।

वंदना वाजपेयी और अनूप जलोटा ने गाए गीत 

वंदना वाजपेयी, अनूप जलोटा के स्वरों से सजी फिल्म के गीतकार पवन यदुवंशी हैं। रविवार को कैमरामैन कन्हैया कुमार के साथ टीम ने खेकड़ा में कई स्थान पर शूटिंग की। शूटिंग खेकड़ा के साथ दिल्ली, हापुड, ऋषिकेश व बृजघाट पर होगी। फिल्म में वीरांगना सौम्या आर्य की भूमिका अभिनेत्री पीहू पाल व नायक की भूमिका में मनीष अग्रवाल हैं। लीलू प्रधान, पूनम चौधरी, मनीष अग्रवाल, सुशांत वर्मा, मधु झा, अजय कुबेर इत्यादि हैं। 

Edited By: Parveen Vashishta