Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर में सिगरेट चोरी का खुलासा, पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा... 50 लाख नकदी और 17 कार्टून माल बरामद

    Updated: Tue, 31 Dec 2024 07:03 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर पुलिस ने साल की सबसे बड़ी रिकवरी करते हुए 95 लाख रुपये की चोरी की सिगरेट बरामद की है। आइटीसी कंपनी के कंटेनर से बदमाशों ने सिगरेट चुराई थी। पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर उससे 50 लाख 70 हजार रुपये की नकदी और 28 लाख का माल बरामद किया है। वहीं कंटेनर मालिक ने पुलिस टीम को एक लाख 51 हजार रुपये का नकद इनाम दिया है।

    Hero Image
    पुलिस ने 28 लाख रुपये की सिगरेट और 50 लाख रुपये नकद बरामद की। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। मीरापुर थाने की पुलिस ने मंगलवार को साल की सबसे बड़ी रिकवरी की है। आइटीसी कंपनी की सिगरेट लेकर जा रहे कंटेनर से बदमाशों ने 95 लाख की सिगरेट चोरी की थी। पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर शत प्रतिशत बरामदगी करते हुए उससे 50 लाख 70 हजार रुपये की नकदी व 28 लाख का माल बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वारदात में शामिल अभी पांच बदमाश फरार हैं। कंटेनर मालिक ने पुलिस टीम को एक लाख 51 हजार रुपये का नकद इनाम दिया है। वहीं, एसएसपी ने 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। पकड़ा गया बदमाश बुलंदशहर जिले का रहने वाला है।

    सहारनपुर से लखनऊ जा रही थी आठ करोड़ रुपये की सिगरेट

    मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि 16 दिसंबर की शाम को आइटीसी सहारनपुर से एक कंटेनर साढ़े आठ करोड़ रपये की सिगरेट के 834 कार्टून लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुआ था। रात में कंटेनर चालक मीरापुर थाना क्षेत्र में स्थित बिजनौर बाइपास पर जावेद केहोटल पर रुक गया था।

    रात के समय बदमाशों ने कंटेनर का ताला तोड़कर उसमें 126 सिगरेट के कार्टून चोरी कर लिए थे, जिनकी कीमत 95 लाख रुपये आइटीसी कंपनी के अधिकारियों ने बताई थी। बदमाशों को पकड़ने के लिए एसएसपी ने दो टीम गठित की थी, जिसमें मीरापुर थाना प्रभारी बबलू सिंह और एसआइ वीरेंद्र कुमार समेत पुलिसकर्मी शामिल थे।

    मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की चेकिंग

    दोनों टीमों की मॉनिटरिंग एसपी क्राइम प्रशांत कुमार प्रसाद व सीओ जानसठ यतेंद्र सिंह नागर कर रहे थे। एसएसपी ने बताया कि मंगलवार तड़के मीरापुर थाना प्रभारी बबलू सिंह को सूचना मिली थी, जिस आयशर कैंटर से सिगरेट चोरी की गई थी, वह मेरठ जिले के बहसूमा थाना क्षेत्र के मेजर आशाराम स्मारक इंटर कॉलेज गणेशपुर मेरठ रोड पर आने वाला है।

    मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने जाल बिछाकर मेरठ से कैंटर को रोककर उसमें सवार चालक नरेंद्र पाल निवासी बुलंदशहर को पकड़ लिया। कैंटर की तलाशी लेने पर उसमें से 17 कार्टून मिले, जिसमें 12,500 सिगरेट की डिब्बी थी और कैंटर के केबिन में रखे थैले से 50 लाख 70 हजार रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त कैंटर बरामद किए।

    पुलिस ने 28 लाख रुपये का सिगरेट किया बरामद

    एसएसपी ने बरामद सिगरेट की कीमत 28 लाख रुपये बताई है। एसएसपी ने बताया कि नरेंद्र पाल ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। चोरी किए गए कार्टून में उसने 109 कार्टून दिल्ली निवासी गौरव सेठी को 60 लाख रुपये में बेच दिए थे। नौ लाख रुपये उसने हापुड़ निवासी टिल्लू व अन्या साथियों को दे दिए थे।

    पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी

    टिल्लू की हापुड़ में फर्नीचर की दुकान है। बाकी 30 हजार रुपये उसने तेल पानी में खर्च कर दिए। गिरफ्तारी के दौरान आरोपित बाकी के 17 कार्टून बेचने के लिए बहसूमा थाना क्षेत्र में आया था। कंटेनर मालिक हरनेक सिंह ने पत्रकार वार्ता में टीम को एक लाख 51 हजार रुपये का नकद इनाम दिया। साथ ही एसएसपी ने टीम को बीस हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की। बाकी आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगी है।

    इसे भी पढ़ें- चाट गली में बिक रहे थे नकली iPhone, पुलिस ने मारा छापा तो सामने आ गई सारी हकीकत