चाट गली में बिक रहे थे नकली iPhone, पुलिस ने मारा छापा तो सामने आ गई सारी हकीकत
आगरा की सदर चाट गली में एप्पल कंपनी की नकली एसेसरीज बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। कंपनी की लीगल टीम की शिकायत पर पुलिस ने पांच दुकानों पर छापा मारा और 1.56 करोड़ रुपये की नकली एसेसरीज जब्त की। गिरफ्तार आरोपियों में सौरभ केला और तालिब शामिल हैं जबकि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस अब सिंडीकेट के नेटवर्क की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, आगरा। सदर की चाट गली में दुकानों पर एप्पल कंपनी के आईफोन की नकली एसेसरीज धड़ल्ले से बेची जा रही थी। कंपनी की लीगल टीम की शिकायत पर पुलिस ने पांच दुकानों पर छापा मारा। दुकानों से भारी मात्रा में नकली सामान बरामद किया गया है। पुलिस दुकानदारों तक नकली माल पहुंचाने वाले सिंडीकेट के बारे में जानकारी जुटा रही है।
एप्पल कंपनी के विधिक प्रतिनिधि तौकीर चौधरी ने टीम के साथ रविवार को थाना पुलिस से शिकायत की थी। सौदागर लेन क्षेत्र में कंपनी की नकली मोबाइल एसेसरीज बेची जाने की शिकायत की थी।
क्या बोले डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय?
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारा था। चाट गली में दुकानों पर कंपनी के नकली बैक कवर, चार्जर, केबल, एयरपोड, बैक पैनल और आईफोन कैमरा समेत काफी सामान बरामद हुआ है।
कंपनी के अनुसार बरामद सामान की कीमत 1.56 करोड़ रुपये है। दुकानदारों को नकली माल पहुंचाने वाले सिंडीकेट के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। चाट गली में क्रिएटिव एसेसरीज, बालाजी कम्यूनिकेशंस,केला जी कम्यूनिकेशंस, लेमिडा म्यूजिकल और सुर म्यूजिकल पर कार्रवाई की गई।
कापीराइट एक्ट और धोखाधड़ी कर सामान हस्तांतरित करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मधु नगर के सौरभ केला और सराय ख्वाजा के तालिब को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मधुनगर के इन्द्रमोहन खट्टर और मधु, मंटोला के शकील को मुकदमे में नामजद किया गया है। उनकी तलाश की जा रही है।
यह हुई बरामदगी
पुलिस को कार्रवाई के दौरान 2,823 नकली बैक कवर, 48 एडाप्टर 20 वाट, 162 केबल, 28 बैक पैनल, 45 एडाप्टर, 30 एअरपोड, 38 आइफोन मोबाइल कैमरा
दो शातिर लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़े, लूटा सामान बरामद
वहीं दूसरी ओर, मथुरा में शहर कोतवाली पुलिस के हत्थे दो शातिर लुटेरे चढ़ गए। शातिरों ने लूट की दो वारदात स्वीकार की हैं। इनके कब्जे से लूटा सामान, बाइक एवं तमंचा-कारतूस बरामद हुआ है। लुटेरों को पुलिस ने न्यायालय भेजा, जहां से जेल भेजा गया है।
प्रभारी निरीक्षक देवपाल पुंढीर ने बताया, रविवार रात जानकारी हुई कि शातिर लुटेरे क्षेत्र में घूम रहे हैं। वह बाग बहादुर चौकी प्रभारी मांगेराम, धौली प्याऊ चौकी प्रभारी कौशल किशोर के साथ शातिरों की तलाश में जुट गए। पुलिस ने बाइक सवार दो लुटेरों को रेलवे कालोनी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।
इनके नाम मगोर्रा के गांव सौंसा निवासी अनेश कुमार उर्फ गणेश और इसी थाना क्षेत्र के गांव शाहेपुर निवासी पिंटू बताए हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया, लुटेरों ने कोतवाली क्षेत्र से 26 दिसंबर को एक महिला एवं हाईवे थाना क्षेत्र से 29 दिसंबर को हुई लूट की वारदात स्वीकारी।
इनके कब्जे से कोतवाली क्षेत्र में महिला से की गई लूट से संबंधित एक मोबाइल, लेडी हैंडबैग तथा हाईवे क्षेत्र में हुई लूट से संबंधित हैंड बैग, 4500 रुपये और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इसके अलावा तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है। इनके खिलाफ थाने में मामले दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।