Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarnagar News:संपत्ति के लालच में गला दबाकर कर दी पति की हत्या, सच छिपाने के लिए रचा हार्टअटैक का ड्रामा

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 12:26 PM (IST)

    Muzaffarnagar News मुजफ्फरनगर में एक महिला ने संपत्ति के लालच में अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को छिपाने के लिए उसने पहले फांसी पर लटकाने की कोशिश की लेकिन स्वजन को चोट के निशान दिखने पर शक हुआ। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में महिला ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

    Hero Image
    मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली पुलिस द्वारा पति की हत्या के आरोप में पकड़ी गई महिला। सौ. पुलिस

    संवाद सहयोगी, जागरण, मुजफ्फरनगर। संपत्ति के लालच में एक महिला ने अपनी पति की गला दबाकर हत्या कर दी। सच छिपाने के लिए पहले फंदे से लटकाने की कोशिश की, लेकिन बेटे के आने पर पति को हार्टअटैक होने की बात कहते हुए महिला ने ड्रामा किया। अंतिम संस्कार करने से पहले नहलाते हुए शरीर पर चोट के निशान मिले, तो शक गहरा गया। मृतक के पिता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने सच उगल दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना मुजफ्फरनगर नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की सैनिक विहार कालोनी की है।

    बैंक कर्मचारी संजय अपनी पहली पत्नी के बच्चों और दूसरी पत्नी कविता के साथ रहता था। संजय की शराब की लत, पहली पत्नी के बच्चों और माता-पिता के प्रति लगाव व संपत्ति को लेकर दंपती में विवाद चल रहा था। 29 अगस्त को संजय के पिता भोपाल सिंह निवासी टांडा माजरा, थाना बुढ़ाना ने नई मंडी कोतवाली में तहरीर दी थी कि उसकी पुत्रवधु कविता ने बेटे संजय की हत्या कर दी है। मंडी कोतवाल दिनेश चंद्र बघेल ने बताया कि शनिवार को दोपहर लगभग एक बजे कविता को उसके मकान से गिरफ्तार किया गया।

    पूछताछ करने पर कविता ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2000 में संजय से हुई थी। संजय की पहली पत्नी से तीन बच्चे थे। पति शराब का आदी था और नौकरी से मिलने वाला सारा पैसा माता-पिता और पहली पत्नी के बच्चों पर खर्च कर देता था। इससे वह बेहद परेशान रहती थी। 26 जुलाई को वह परिवार सहित शामली एक बाबा के पास गई थी, जहां पति को शराब छुड़वाने के लिए मंत्र दिलवाया गया। कुछ दिनों तक उसने शराब छोड़ी, लेकिन फिर नाराज होकर कहने लगा कि सारा पैसा अपने पिता को दे देगा। जिसपर उसने मन बना लिया कि अब वह पति को खत्म कर देगी। घर लौटने के बाद रात लगभग साढ़े आठ बजे जब सभी बच्चे सो गए और संजय बरामदे में खाट पर लेटा था, तो कविता ने रस्सी से उसका गला दबा दिया।

    झटपटाने से उसके शरीर पर चोटें आ गईं। इसके बाद उसने फंदा लगाकर शव को लटकाने की कोशिश की। तभी संजय की पहली पत्नी का बेटा नीशू आ गया। कविता ने तुरंत रस्सी खोल दी और नीशू से कहा कि उसके पिता को दिल का दौरा पड़ा है। नीशू व अन्य बेटियों ने भी सीने पर दबाव डालकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन संजय की मौत हो चुकी थी। ड्रामा करते हुए कविता ने कहा कि शव को अस्पताल ले चलो। शव को टांडा माजरा ले जाया गया। नहलाने के दौरान जब परिजनों ने शरीर पर चोटें देखीं, तो उन्हें हत्या का संदेह हुआ। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि हत्यारोपित कविता को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।