Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarnagar: अंधेरे में गली में घूमना पड़ा भारी, चोर समझकर पहले लोगों ने और फिर पुलिसकर्मियों ने डंडे से पीटा

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 06:57 PM (IST)

    Muzaffarnagar News मुजफ्फरनगर के रामलीला टीला क्षेत्र में दो युवकों को चोर समझकर पीटने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने युवकों को पकड़ा और पीटा। बाद में पुलिस ने भी युवकों को डंडे से मारा। पता चला कि युवक नशे के आदी थे। वीडियो वायरल होने पर पुलिस जांच कर रही है।

    Hero Image
    चोर समझकर युवकों की पिटाई, पुलिस ने भी लाठी चलाई

    संवाद सहयोगी, जागरण, मुजफ्फरनगर। रात के अंधेरे में घूम रहे दो युवकों को लोगों ने चोर समझकर पकड़ लिया और पिटाई कर दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने भी युवकों की डंडे से पिटाई की। बाद में चौकी ले जाने के बाद युवकों को छोड़ दिया गया। युवकों की पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, नगर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टीला पर चार दिन पहले एक गली में दो युवकों को लोगों ने दबोच लिया और जमकर पिटाई की। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिसकर्मियों ने भी युवकों को डंडे से पीटा। दोनों युवकों को चौकी पर लेकर गए तो पता चला कि दोनों युवक रामलीला टीला के ही रहने वाले हैं और नशा करने के आदी हैं।

    नशा करने के लिए ही वह उक्त गली में गए थे। जिन्हें चोर समझकर लोगों ने पकड़ लिया था। स्वजन के अनुरोध पर दोनों को छोड़ दिया गया था। वहीं, वीडियो प्रसारित होने पर उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि वीडियो में युवकों को डंडे मारने वाले पुलिसकर्मी पीआरवी पर तैनात बताए जा रहे है। प्रकरण की जांच एएसपी/सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा को सौंपी गई है। जांच पूरी होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

    छात्र पर लाठी-डंडों से हमला 

    संवाद सहयोगी, जागरण, मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव कच्छौली निवासी पिंकी देवी ने बताया कि उसका बेटा नितिन कुमार एसडी इंटर कालेज में पढ़ता है। स्वतंत्रता दिवस पर सुबह लगभग 10 बजे वह अपने स्कूल में गया था। आरोप है कि वापस आते समय गांव के ही जनता इंटर कालेज के पास कच्छौली व कल्लरपुर के रहने वाले कुछ युवकों ने नितिन को रोक कर हमला बोल दिया। जान से मारने की नियत से उस पर लाठी-डंडे, चाकू व पंच से वार किया। साथ ही जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज की। शोर सुनकर जब आसपास के लोगों आए तो आरोपित उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। स्वजन ने बेटे की जान को खतरा बताते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है।