Muzaffarnagar News: चौकी में घुसकर प्रशिक्षु दारोगा और हेड कांस्टेबल की जमकर पीटा, पांच गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर में नशे में धुत युवकों ने चौकी में घुसकर प्रशिक्षु दारोगा और हेड कांस्टेबल की पिटाई की और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के कपड़े भी फाड़ दिए थे। पुलिस ने एक बाल अपचारी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक सेना का जवान भी शामिल है। बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। नशे में धुत युवकों ने चौकी में घुसकर प्रशिक्षु दारोगा व हेड कांस्टेबल की जमकर पिटाई की और सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया।
इतना ही नहीं आरोपियों ने दोनों पुलिसकर्मियों के कपड़े भी फाड़ दिए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज एक बाल अपचारी समेत पांच को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में एक सेना का जवान भी शामिल है। बाकी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
यह है पूरा मामला
गढ़ी सखावतपुर गांव निवासी में उदयवीर की बेटी की शनिवार को बरात आनी थी। जिसके चलते रिश्तेदार और घर वाले शुक्रवार रात को बरात आने से पहले जश्न मना रहे थे।
इसी दौरान कुछ युवक चौकी के सामने ट्रैक्टर और बाइक लगाकर गाली गलौज करने लगे, जो नशे थे। चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल अनुज कुमार ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपी गाली गलौज करने लगे। तभी वहां प्रशिक्षु दारोगा गोविंद चौधरी भी पहुंच गए।
पुलिसकर्मियों ने गाली गलौज करने पर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया, जिस पर आरोपी उग्र हो गए और अन्य 15-20 लोगो को बुला लिया। इसके बाद आरोपियों ने चौकी में घुसकर कांस्टेबल और प्रशिक्षु दारोगा के साथ मारपीट शुरू कर दी।
जान बचाने के लिए दोनों पुलिसकर्मी चौकी में बने आवास में घुस गए तो आरोपियों ने आवास में घुसकर भी दोनों पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए। आरोप है कि आरोपी लाठी डंडे व सरिया साथ लेकर आए थे।
चौकी में शोर शराबा सुनकर कुछ ग्रामीण आ गए थे, लेकिन पुलिसकर्मियों को पिटता देख किसी की छुड़ाने की हिम्मत नहीं हुई। आरोपियों ने चौकी पर रखे सामान को भी तोड़ फोड़ की। पुलिसकर्मियों ने फोन पर थाने में सूचना दी।
पुलिस फोर्स आने का सायरन सुनकर आरोपी वहां से भाग गए। प्रशिक्षु दारोगा गोविंद चौधरी की तहरीर पर पुलिस ने कल्लू पुत्र ऋषिपाल, अरुण पुत्र राजकुमार, प्रवीन पुत्र हरवीर निवासीगण ग्राम गढ़ी सखावतपुर और उनके रिश्तेदार मोहित निवासी लूम थाना छपरौली जिला बागपत समेत 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर नामजद आरोपी कल्लू, अरुण, प्रवीन, रिश्तेदार मोहित समेत एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने न्यायालय में पेश कर चार आरोपियों को जेल भेज दिया, जबकि को बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेज दिया। अरुण सेना का जवान है और वर्तमान में दिल्ली में तैनात है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।