यूपी के इस जिले में घर में सो रहे भाई-बहन को सांप ने डसा, 11 साल की तमन्ना और सात वर्ष के पारस की मौत
Muzaffarnagar News मुजफ्फरनगर के करौदा महाजन गांव में घर में सो रहे भाई-बहन को सांप ने डस लिया जिससे उनकी मौत हो गई। परिजन उन्हें शामली सीएचसी ले गए लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर है।

संवाद सूत्र, जागरण, बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। वेस्ट यूपी में सांप के डसने का एक और मामला सामने आया है। गांव करौदा महाजन घर में बिस्तर पर सो रहे भाई-बहन को सांप ने डस लिया। परिवार के लोग उन्हें शामली सीएचसी में ले गए, यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। गांव में भी शोक की लहर है।
गांव करौदा महाजन निवासी राजेश कुमार जालंधर में एक फैक्ट्री में काम करते हैं। उनकी पत्नी प्रतिभा अपनी 11 वर्षीय पुत्री तमन्ना और सात वर्षीय बेटे पारस के साथ गांव में रहती हैं। रविवार रात को दोनों बच्चे घर के कमरे में बिस्तर पर सो रहे थे।
पारस के होंठ और तमन्ना की अंगुली पर डसा
तभी सांप ने पारस के होंठ और तमन्ना की अंगुली पर डस लिया। देर रात दोनों बच्चों की हालत बिगड़ने लगी और वे पेट दर्द की शिकायत करने लगे। प्रतिभा की नींद खुल गई। उन्होंने गांव के एक चिकित्सक को बुलाया। चिकित्सक ने बच्चों की गंभीर हालत देखते हुए तुरंत शामली सीएचसी ले जाने की सलाह दी।
उपचार के दौरान तोड़ा दम
इस बीच लोगों की घर के एक कोने में बैठे सांप पर भी नजर पड़ी, जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। स्वजन दोनों बच्चों को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर उपचार के दौरान सोमवार सुबह दोनों ने दम तोड़ दिया। बच्चों की मौत की खबर मिलते ही जालंधर में काम करने वाले पिता राजेश कुमार भी बदहवास हालत में शामली पहुंच गए।
यह भी पढ़ें- UP News: युवक को सांप ने डसा, मौत, जिंदा होने की आस में लोगों ने शव को बांधकर नहर में डाला
मासूमों की मुस्कान छीन ले गया काला सांप
संवाद सूत्र, जागरण, बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। करौदा महाजन गांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रौनक थी। 11 वर्षीय तमन्ना और सात वर्षीय पारस, राधा-कृष्ण के रूप में सजे थे। मां प्रतिभा की आंखों में बच्चों की मुस्कान देख गर्व की चमक थी। पिता राजेश ने जालंधर से ही फोन पर बच्चों की तस्वीरें देखकर खुशी जताई थी, मगर किसे पता था कि यह खुशी मातम में बदल जाएगी और काला सांप इनकी मुस्कान छीन ले जाएगा।
रविवार रात में जब तमन्ना और पारस को सांप ने डसा था, तो ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए थे। गांव के ही नरेन्द्र और शिवकुमार ने बताया कि काले रंग का लगभग पांच फीट लंबाई का सांप था, जो राजेश के मकान से मिला था। उसको ग्रामीणों ने पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया।
सांप किस प्रजाति का था, यह ग्रामीणों को भी अंदाज नहीं है। रविवार रात में दोनों बच्चों को शामली के सरकारी अस्पताल (सीएचसी) ले जाया गया था। सोमवार की सुबह उनको डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया, तो परिवार के लोग उन्हें वापस गांव ले आए थे। सोमवार रात लगभग नौ बजे तक भी सपेरा बुलाकर झाड-फूंक चलता रहा। ग्रामीणों और स्वजन को उम्मीद लगी रही कि बच्चे जीवित हो जाएंगे और उठ खड़े होंगे। इसी आस में मां भी पत्थर सी हो गई है। घटना की वजह से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।