Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में डांटने पर कर्मचारियों ने टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर का किया अपहरण, फिर बेरहमी से मार डाला

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 09:25 PM (IST)

    Muzaffarnagar News मुजफ्फरनगर में दो टोल कर्मियों ने साथियों संग मिलकर टोल प्लाजा के प्रबंधक और उप प्रबंधक पर हमला किया। उप प्रबंधक का अपहरण कर हत्या कर दी गई शव मेरठ में मिला। दिन में ड्यूटी में लापरवाही को लेकर कर्मियों से कहासुनी हुई थी। ठेकेदार विनोद मलिक ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    टोल प्लाजा के उप प्रबंधक का अपहरण, हत्या

    संवाद सहयोगी, जागरण, छपार (मुजफ्फरनगर)।  दो टोल कर्मियों ने रात में साथियों के साथ डंडे, राड व धारदार हथियारों से प्रबंधक व उप प्रबंधक पर हमला कर दिया। उप प्रबंधक को घसीटते हुए कार में अगवाकर ले गए और हत्या कर दी। उनका शव मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में भोला रोड से बरामद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके शरीर पर सिर्फ अंडरवियर था और धारदार हथियारों से हमले के साथ पिटाई के भी निशान हैं। दिन में उप प्रबंधक की उक्त दोनों कर्मियों से ड्यूटी में लापरवाही को लेकर कहासुनी हुई थी।

    रात डेढ़ बजे नकाबपोश बदमाशों ने कमरे का दरवाजा खुलवाया

    शुक्रवार दोपहर एसएसपी कार्यालय पहुंचे छपार टोल प्लाजा के ठेकेदार विनोद मलिक (पूर्व ब्लाक प्रमुख व रालोद नेता) ने बताया कि टोल प्लाजा के प्रबंधक मुकेश कुमार चौहान निवासी ग्राम गिगलाना, जिला कोटपुतली बहरोड, राजस्थान और 29 वर्षीय उप प्रबंधक अरविंद पांडेय पुत्र श्रीप्रकाश निवासी गांव फूलपुर परसादपुर थाना धानापुर जनपद चंदौली गुरुवार रात छपार टोल प्लाजा के सामने ही किराए के कमरे में सो रहे थे। रात डेढ़ बजे कार सवार नकाबपोश छह बदमाशों ने कमरे का दरवाजा खुलवाया और दोनों पर डंडों व धारदार हथियार से हमला कर दिया। अरविंद को कार में डालकर ले गए। मुकेश ने बताया कि टोलकर्मी शुभम और शिव मलिक के साथ दिन में कहासुनी हुई थी, उन्हें डांट दिया था कि ड्यूटी में लापरवाही न करें।

    छपार थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली। उसमें बदमाश मेरठ की तरफ जाते दिखे। शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे मेरठ में अरविंद का शव मिला। पुलिस शव मुजफ्फरनगर ले आई। प्रबंधक मुकेश ने शिव मलिक और शुभम निवासी गांव मोहम्मदपुर राय सिंह को नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

    एसएसपी संजय कुमार वर्मा का कहना है कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले का जल्द राजफाश किया जाएगा।