Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarnagar : पेपर मिल में दीवार फाड़ते हुए धमाके के साथ फटी ड्रायर मशीन, शिफ्ट इंचार्ज की मौत, चार घायल

    Muzaffarnagar news मुजफ्फरनगर के वीर बालाजी पेपर मिल में बड़ा हादसा हो गया। मिल की ड्रायर मशीन दीवार को फाड़ते हुए तेज धमाके के साथ फट गई। इसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई और चार घायल हो गए। मृतक के स्वजन ने मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Jagran News Edited By: Praveen Vashishtha Updated: Sun, 06 Jul 2025 12:53 PM (IST)
    Hero Image
    वीर बालाजी पेपर मिल में दीवार फाड़ते हुए धमाके के साथ फटी ड्रायर मशीन

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर: शहर के भोपा रोड पर वीर बालाजी पेपर मिल में ड्रायर मशीन फटने से धमाका हो गया। हादसे में शिफ्ट इंचार्ज 32 वर्षीय अंकित शर्मा पुत्र मधुसूदन शर्मा निवासी शेरनगर की मौत हो गई, जबकि चार कर्मचारी घायल हो गए। मृतक अंकित के स्वजन से मिल परिसर में हंगामा किया। शव रखकर मुआवजे की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव तिगरी स्थित वीर बालाजी पेपर मिल में रविवार सुबह लगभग पांच बजे बड़ा हादसा हो गया। पेपर सूखाने वाली ड्रायर मशीन दीवार को फाड़ते हुए तेज धमाके के साथ फट गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंच गए।

    ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मिल में काफी पुरानी मशीन लगी हुई हैं। जिसमें सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। यह मशीन भी पुरानी होने के कारण ही फटी है। जिसमें शेरनगर गांव निवासी युवक अंकित पुत्र मधुसूदन की मौत हो गई। चार कर्मचारी घायल हो गए।

    घायलों को भोपा रोड स्थित आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के स्वजन व ग्रामीणों ने मिल परिसर में हंगामा कर मुआवजे की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि दो बार यहां प्रदूषण विभाग ने सील की कार्रवाई की है, लेकिन बार-बार मिल शुरू हो जाती है।

    वहीं, मौक पर पहुंचे नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेशचंद्र बघेल ने बताया कि स्वजन को समझाया जा रहा है। घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर है। हादसा किन कारणों से हुआ, इसकी जांच कराई जाएगी।