Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में Bulldozer Action, फल और सब्जी मंडी में अतिक्रमण पर चली जेसीबी

    Updated: Mon, 26 May 2025 05:14 PM (IST)

    Muzaffarnagar News | Bulldozer Action | UP News | UP Bulldozer Action |मुजफ्फरनगर की नवीन फल एवं सब्जी मंडी में अवैध अतिक्रमण को जे.सी.बी. से ध्वस्त किया गया। एस.डी.एम. ने दुकानदारों को दो दिन में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। पहले 50 दुकानदारों को नोटिस दिया गया था पर अतिक्रमण नहीं हटाया गया था। नीलामी चबूतरे से भी अतिक्रमण हटाया गया।

    Hero Image
    फल एवं सब्जी मंडी में अतिक्रमण पर चली जेसीबी।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। सोमवार को नवीन फल एवं सब्जी मंडी में अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। नीलामी चबूतरे से भी अतिक्रमण हटवाया गया। एसडीएम ने व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए दो दिन समय दिया। दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवीन फल एवं सब्जी में के ज्यादातर दुकानदार दुकानों से निकलकर नीलामी चबूतरे और सड़क के दोनों ओर अवैध छप्पर डालकर कारोबार कर रहे हैं। आलम यह रहता है कि सुबह वहां से गुजरने में परेशानी होती है। सोमवार को पूर्व चेतावनी पर नायब तहसीलदार अमित रस्तौगी, मंडी सचिव नितिश मलिक ने मंडी कर्मचारियों और पुलिस बल के साथ जेसीबी से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कराया गया।

    साथ ही नीलामी चबूतरे से भी अतिक्रमण हटवाया गया। एसडीएम संजय कुमार ने मंडी के दुकानदारों को दो दिन में अतिक्रमण हटाने और दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इस पर दुकानदार स्वयं अवैध रूप से डालने गए छप्परों से हटाने में जुट गए।

    सचिव ने बताया कि 50 दुकानदारों को पूर्व में अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए थे,लेकिन कोई पहल नहीं की। जिससे अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया।