यूपी के इस जिले में Bulldozer Action, फल और सब्जी मंडी में अतिक्रमण पर चली जेसीबी
Muzaffarnagar News | Bulldozer Action | UP News | UP Bulldozer Action |मुजफ्फरनगर की नवीन फल एवं सब्जी मंडी में अवैध अतिक्रमण को जे.सी.बी. से ध्वस्त किया गया। एस.डी.एम. ने दुकानदारों को दो दिन में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। पहले 50 दुकानदारों को नोटिस दिया गया था पर अतिक्रमण नहीं हटाया गया था। नीलामी चबूतरे से भी अतिक्रमण हटाया गया।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। सोमवार को नवीन फल एवं सब्जी मंडी में अवैध अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। नीलामी चबूतरे से भी अतिक्रमण हटवाया गया। एसडीएम ने व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए दो दिन समय दिया। दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
नवीन फल एवं सब्जी में के ज्यादातर दुकानदार दुकानों से निकलकर नीलामी चबूतरे और सड़क के दोनों ओर अवैध छप्पर डालकर कारोबार कर रहे हैं। आलम यह रहता है कि सुबह वहां से गुजरने में परेशानी होती है। सोमवार को पूर्व चेतावनी पर नायब तहसीलदार अमित रस्तौगी, मंडी सचिव नितिश मलिक ने मंडी कर्मचारियों और पुलिस बल के साथ जेसीबी से अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कराया गया।
साथ ही नीलामी चबूतरे से भी अतिक्रमण हटवाया गया। एसडीएम संजय कुमार ने मंडी के दुकानदारों को दो दिन में अतिक्रमण हटाने और दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इस पर दुकानदार स्वयं अवैध रूप से डालने गए छप्परों से हटाने में जुट गए।
सचिव ने बताया कि 50 दुकानदारों को पूर्व में अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए थे,लेकिन कोई पहल नहीं की। जिससे अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।