Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में अविवाहित अधेड़ को निकाह कराने का दिया झांसा, खतना कराकर हड़प ली करोड़ों की संपत्ति

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 05:08 PM (IST)

    Muzaffarnagar News मुजफ्फरनगर में एक अविवाहित व्यक्ति को दुल्हन दिलाने का लालच देकर मतांतरण कराने की कोशिश की गई। आरोपियों ने उसकी संपत्ति भी हड़प ली। पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से कार और ट्रैक्टर बरामद हुए हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि शादी का झांसा देकर उसका खतना भी कराया गया।

    Hero Image
    मुजफ्फरनगर में आरोपितों के बारे में जानकारी देते एसएसपी संजय कुमार वर्मा। जागरण

    संवाद सहयोगी, जागरण, मुजफ्फरनगर। अविवाहित अधेड़ व्यक्ति का खतना कराकर मतांतरण कराने का प्रयास किया गया। निकाह कराने का झांसा देकर उसकी करोड़ों रुपये की संपत्ति हड़प ली। एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत की जमीन बिकवा कर रुपये भी हजम कर लिए। पुलिस ने मामले में छह आरोपितों को पकड़ा है। आरोपितों के कब्जे से अर्टिगा कार, ट्रैक्टर और उस्तरा बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों में नाबालिग भी शामिल

    पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि शाहपुर थाना पुलिस ने गांव किनौनी निवासी अविवाहित 55 वर्षीय नरेंद्र शर्मा की एक करोड़ की संपत्ति हड़पने, निकाह कराने का झांसा देकर खतना कर मतांतरण कराने वाले गिरोह का राजफाश किया है। पुलिस ने गुरुवार सुबह मुख्य आरोपित यामीन व उसके भाई गुलजार निवासीगण गांव किनौनी के साथ ही यामीन के साले इकराम निवासी गांव अलीपुर, हाफिज शहनवाज निवासी गांव तावली और नाई मुर्शीद निवासी गांव बुढ़ीना खुर्द को गिरफ्तार किया है। इनमें 17 वर्षीय एक नाबालिग है, जो आरोपितों में से ही एक का पुत्र है।

    एसएसपी ने बताया कि पीड़ित नरेंद्र शराब पीने का आदी है। उसके परिवार में कोई नहीं है। वह अकेला रहता है और खेती करता है। नरेंद्र ने 27 अगस्त को पुलिस को शिकायत दी कि लगभग तीन-चार साल से उसका गांव के यामीन के घर में उठना-बैठना है। परिवार में कोई और न होने व अधिक संपत्ति होने की वजह से यामीन ने उसे तमाम तरह के प्रलोभन देकर अपने जाल में फंसा लिया।

    एक करोड़ से अधिक की संपत्ति हड़पी

    उसकी एक करोड़ से अधिक की संपत्ति को हड़प लिया। पीड़ित ने बताया कि निकाह का झांसा देकर उसका जबरन खतना करा दिया और मतांतरण कराने का प्रयास किया। धोखाधड़ी से ट्रैक्टर, अर्टिगा कार, 100 गज का प्लाट अपने नाम करा लिया। साथ ही 50 लाख रुपये की जमीन अपने नाम करा ली। एक करोड़ से अधिक कीमत की जमीन बिकवाकर उसके पैसे भी हड़प लिए। एसएसपी ने बताया कि एसपी देहात आदित्य बंसल से इसकी जांच कराई तो आरोप सत्य पाए गए। पांचों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेजा गया है।