Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarnagar News: मुस्लिम से हिंदू बनीं गाजियाबाद निवासी शबनम सास-ससुर की दीर्घायु को लाईं कांवड़

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 05:33 PM (IST)

    Muzaffarnagar News मुस्लिम से हिंदू धर्म अपनाने वाली महिला हरिद्वार से गंगाजल लेकर आई है। अब वह अपने सास-ससुर के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए 21 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर आई हैं। वह अपने सास-ससुर की सेवा करना चाहती हैं और भोले बाबा का आशीर्वाद चाहती हैं।

    Hero Image
    मुस्लिम से हिंदू बनी शबनम सास-ससुर की दीर्घायु को लाई कांवड़

    संवाद सूत्र, जागरण, पुरकाजी (मुजफ्फरनगर)। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर एक ऐसी श्रद्धालु आई हैं, जो पहले मुस्लिम थीं। पति का निधन होने पर जब माता-पिता ने नहीं अपनाया तो तो एक हिंदू परिवार ने सहारा दिया। उसी परिवार के पवन से दूसरी शादी कर सनातन धर्म अपना लिया। अब वह सास-ससुर के स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना के लिए पति के साथ 21 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर आई है। महिला ने बताया कि यह कांवड़ उसके सास-ससुर को समर्पित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद निवासी शबनम पत्नी पवन अपने पति पवन के साथ 12 जुलाई को पावन नगरी हरिद्वार से 21 लीटर पवित्र गंगा जल लेकर आई है। उनके दो बच्चे हैं।

     सास ससुर ने बेटी की तरह प्यार दिया। अब वह मुस्लिम से हिंदू बन चुकी हैं और भोलेनाथ में उनकी आस्था है। वह पति के साथ पहली कांवड़ लेकर आई हैं।

    यह कांवड़ सास मंजू व ससुर अशोक कुमार को समर्पित है। वे अपने जीवन में सास-ससुर की खूब सेवा करना चाहती हैं। भोले बाबा का उन पर आशीर्वाद बना रहे। उन्होंने अपनी कांवड़ के दोनों ओर सास ससुर की फोटो लगाई हुई है।

    ज्ञानेश्वर सेवा दल के 48 सदस्य कांवड़ लाने को रवाना

    संवाद सूत्र, जानसठ : कस्बे की अग्रणी धार्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री ज्ञानेश्वर सेवा दल के 48 सदस्य कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार रवाना हुए। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रवेंद्र भड़ाना ने सभी सदस्यों को तिलक लगाकर पटका पहनाकर हरिद्वार के लिए रवाना किया। संस्था के प्रबंधक दीपेश गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि ज्ञानेश्वर सेवा दल द्वारा विगत 18 वर्षों से निरंतर विशाल कांवड़ लाई जाती है।

    कांवड़ लाने वालों में संस्था के अध्यक्ष सतीश कुमार गुर्जर, सचिव राजू भैया वाल्मीकि, यात्रा प्रमुख बबलू सैनी, सत्येंद्र धामा, अनिल सैनी, गौरव पाराशर, मोनू गुर्जर, अमित वाल्मीकि, संदीप प्रजापति एडवोकेट, कोमल कुमार, नीतू प्रजापति, मुनेश कुमार शामिल हैं।