हरिद्वार तक बनने जा रही नई सड़क, योगी सरकार का प्लान तैयार; 16 हजार से अधिक काटे गए पेड़
मुजफ्फरनगर में चौधरी चरण सिंह गंगनहर कांवड़ पटरी (दायीं) मार्ग का निर्माण कार्य इस वर्ष शुरू हो सकता है। पटरी मार्ग से पेट कटान का मामला राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में लंबित है। इसके चलते लोक निर्माण और वन विभाग ने काम रोक रखा है। मुजफ्फरनगर परिक्षेत्र में चार हजार पेड़ों का कटान हो चुका है इनमें खतौली क्षेत्र प्रमुख है।

मुजफ्फरनगर परिक्षेत्र में चार हजार पेड़ों का कटान हो चुका है, इनमें खतौली क्षेत्र प्रमुख है। पटरी पर मिट्टी का भराव कर उसे समतल किया जा चुका है।
सपा विधायक ने की थी शिकायत
20 के स्थान पर 15 मीटर तक कटा न
आंकड़ों पर एक नजर
-
111 कुल लंबाई कांवड़ पटरी मार्ग मुजफ्फरनगर तक -
56 किलोमीटर की लंबाई अकेले मुजफ्फरनगर जनपद में -
16 हजार से अधिक अब तक काटे जा चुके हैं पेड़ -
16,800 से ज्यादा पेड़ कटने हैं मुजफ्फरनगर में
गंगनहर पटरी मार्ग पर पेड़ कटान का मामला एनजीटी में लंबित है, जिस कारण पेड़ कटान प्रभावित है। सड़क निर्माण एवं चौड़ीकरण आदि का कार्य लोक निर्माण विभाग को करना है। खतौली क्षेत्र में पेड़ कटने के बाद पटरी समतल हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड का दिल-दिमाग, गुर्दे और फेफड़ों पर असर; डॉक्टरों ने बताया बरतें ये सावधानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।