Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarnagar News : हरियाणा समेत कई राज्यों में सक्रिय चोर गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 06:43 PM (IST)

    Muzaffarnagar News मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह हरियाणा सहित कई राज्यों में चोरी की घटनाओं में शामिल था। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया है। पूछताछ में आरोपितों ने कई क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।

    Hero Image
    अंतरराज्यीय गिरोह के छह शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

    संवाद सूत्र, जागरण, भोपा (मुजफ्फरनगर) : हरियाणा समेत कई राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना समेत उसके पांच साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से जंगल में नलकूपों पर की गई चोरी का सामान तार आदि बरामद किया है। गिरफ्तार शातिर बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि शुक्रेवार की सुबह सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने क्षेत्र के मोरना भोपा मार्ग करहेडा रजवाहे की पटरी पर घेराबंदी कर संदिग्ध हालत में छह व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।

    पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम सोनू पुत्र गोकल निवासी शुकतीर्थ, वकील पुत्र नफीस निवासी आजाद चौक, शामली, काला उर्फ सोनू पुत्र राजपाल निवासी कपूरी, थाना नकुड, सहारनपुर, जयकुमार पुत्र रघुवीर निवासी झबीरण, थाना बडगांव, सहारनपुर, रोशन पुत्र सहेला, निवासी लालवाला, थाना चिलकाना, सहारनपुर, युसुफ पुत्र लईक, निवासी माता मंदिर के पास, गौशाला रोड, शामली बताए।

    आरोपितों के कब्जे से तांबे के तार, क्वायल, टूटी मोटर का सामान, केबल, स्टार्टर आदि सामान बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद आरोपितों ने भोपा, ककरौली, फुगाना, बुढाना, भौराकलां थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया तथा हरियाणा के सोनीपत, पानीपत आदि स्थानों पर भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देना बताया।

    प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरोह का सरगना जयकुमार है तथा सोनू, काला, रोशन के साथ मिलकर जंगल में नलकूप पर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। वकील व युसुफ को सामान लाकर बेचते थे। इसके बाद वकील व युसुफ भी चोरी की घटनाओं में शामिल हो गए। बदमाशों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।