Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए लैंडस्लाइड में दो बच्चों सहित UP के पांच और श्रद्धालुओं की मौत

    Muzzaffarnagar News वैष्णो देवी मार्ग पर हुए भूस्खलन में मुजफ्फरनगर के पांच और श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। मृतकों की जारी सूची में उनके नाम अंकित हैं। सभी लोग मुहल्ला रामपुरी के रहने वाले हैं। इस मुहल्ले के लगभग 23 लोग यात्रा पर गए थे। इससे पूर्व मुजफ्फरनगर के इंजीनियर मिंटू कश्यप के बेटे कार्तिक की मृत्यु हो गई थी।

    By Vashu Kumar Edited By: Praveen Vashishtha Updated: Thu, 28 Aug 2025 12:13 PM (IST)
    Hero Image
    हादसे में मृत भाई दीपेश और अनंत। सौ. स्वजन

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन की चपेट में आने से मुजफ्फरनगर के पांच और श्रद्धालुओं की मौत हुई है। इनमें रामपुरी कालोनी की मां-बेटी भी शामिल हैं। दो दिन पहले ही मुहल्ला रामलीला टीला निवासी इंजीनियर मिन्टू कश्यप के इकलौते पुत्र कार्तिक की भी मौत हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम चला है कि रामपुरी कालोनी से गत रविवार को ही ट्रेन में सवार होकर 23 लोग माता वैष्णो देवी की यात्रा पर गए थे। वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन की वजह से रामपुरी कालोनी निवासी 48 वर्षीय रामवीरी, उनकी 21 वर्षीय बेटी अंजलि, सगे भाई अनंत व दीपेश कुमार पुत्रगण अजय कुमार और ममता देवी की भी मौत हो गई है।

    मृतका रामवीरी के पति इंद्रपाल का कहना है कि वह परिवार के लोगों के साथ जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं। फोन पर उन्हें सूचना मिली कि भूस्खलन में घायल होने के बाद पत्नी व बेटी की मौत हो गई है। बता दें कि इंद्रपाल घर पर ही रहे थे, जबकि पत्नी और बेटी कालोनी के अन्य लोगों के साथ ट्रेन में सवार होकर वैष्णो देवी की यात्रा पर गई थीं। इंद्रपाल शूज विक्रेता की दुकान पर नौकरी करते हैं। इस हादसे की जानकारी होने पर रामपुरी कालोनी में शोक छा गया।

    लापता और मृतक लोगों की सूची (जिला मुजफ्फरनगर)

    1. अजय पुत्र देशराज (35 वर्षीय, लापता)

    2. मोनी पत्नी अजय (32 वर्षीय, लापता)

    3. अनंत पुत्र अजय (नौ वर्षीय, मृतक)

    4. दीपेश उर्फ डमरू पुत्र अजय (छह वर्षीय, मृतक)

    5. पूर्वी पुत्री अजय (चार वर्षीय, लापता)

    6. मनतेश उर्फ ममता देवी पत्नी रविन्द्र (45 वर्षीय, मृतक)

    7. रामवीरी पत्नी इंद्रपाल (45 वर्षीय, मृतक)

    8. अंजली पुत्री इंद्रपाल (22 वर्षीय, मृतक)

    9. डोली पत्नी मोनू (30 वर्षीय, लापता)

    10. टुकटुक पुत्र सोनू (10 वर्षीय, लापता)

    11. विहान पुत्र मोनू (11 वर्षीय, लापता)

    12. अवनी पुत्री मोनू (08 वर्षीय, लापता)

    13. लवी पुत्री मोनू (07 वर्षीय, लापता)

    14. धर्मवीर पुत्र सोहनवीर (55 वर्षीय, लापता)

    15. खुशी पुत्री मनोज (16 वर्षीय, लापता)

    16. नैतिक पुत्र मनोज (12 वर्षीय, लापता)

    17. राखी पत्नी बिट्टू (32 वर्षीय, लापता)

    18. हनु पुत्र बिट्टू (आठ वर्षीय, लापता)

    19. वैष्णवी पुत्री बिट्टू (1.5 वर्षीय, लापता)

    20. संगीता पत्नी मुकेश (28 वर्षीय, लापता)

    21. ऋणी पुत्र मुकेश (आठ वर्षीय, लापता)

    22. आकांक्षा पुत्री रविन्द्र (16 वर्षीय, लापता)