Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले पति से लिया तलाक, दूसरा बना अवैध संबंध में रोड़ा तो कर दी हत्या; अपनी करतूत बताते हुए तनिक भी न हिचकी शमा

    By Sonu DhimalEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Sun, 27 Aug 2023 08:39 PM (IST)

    किसी भी तरह का अनैतिक कार्य इंसान को खुद ही भुगतना पड़ता है फिर चाहे उसे वह लाख छिपाने की कोशिश करे उससे पर्दा उठ ही जाता है। कुछ ऐसा ही मामला मुजफ्फरनगर जिले से सामने आया है। यहां प्रेम संबंध में बाधा बन रहे ईंट भट्ठा व्यवसायी को उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा था।

    Hero Image
    मीरापुर थाने में पुलिस हिरासत में मेहराज की हत्यारोपित पत्नी शमा। जागरण

    मीरापुर, जागरण टीम: किसी भी तरह का अनैतिक कार्य इंसान को खुद ही भुगतना पड़ता है, फिर चाहे उसे वह लाख छिपाने की कोशिश करे उससे पर्दा उठ ही जाता है। कुछ ऐसा ही मामला मुजफ्फरनगर जिले से सामने आया है। यहां प्रेम संबंध में बाधा बन रहे ईंट भट्ठा व्यवसायी को उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत शनिवार को तड़के गांव मुंझेड़ा में ईंट भट्ठा व्यवसायी मेहराज का गोली लगा शव उसके मकान में मिला था। पुलिस ने छानबीन कर मेहराज की पत्नी शमा को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष रवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मवाना निवासी शमा ने करीब 24 वर्ष पहले मेरठ निवासी आसिम से निकाह किया था। इसके बाद दो बेटे व एक बेटी हुई।

    छ: साल पहले बने थे अवैध संबंध

    करीब छह साल पहले शमा के संबंध मेरठ के इस्लामाबाद निवासी आकिब पुत्र इरशाद से हो गए। इसके चलते करीब ढाई वर्ष पहले शमा का अपने पति आसिम से तलाक हो गया था। उधर, मेहराज की पहली पत्नी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी, जिससे एक बेटा लविश है। 

    इसके बाद शमा व मेहराज ने निकाह कर लिया था। निकाह के समय शमा अपने साथ बेटी जोया को लेकर आई थी। इन दो बच्चों के अलावा इन्होंने एक रिश्तेदार की एक ढाई वर्षीय बच्ची को गोद लिया। दोनों का परिवार हंसी खुशी चल रहा था।

    प्रेमी से दूरी नहीं बना पाई तो रची साजिश

    पुलिस के अनुसार, शमा अपने प्रेमी आकिब से दूरी नहीं बना पाई और चोरी छिपे उससे मिलने लगी। मेहराज को इसकी भनक लगी तो उसने विरोध किया। इस पर शमा व उसके प्रेमी आकिब ने मेहराज को रास्ते से हटाने की साजिश तैयार की। 

    इसी के चलते करीब 10 दिन पहले शमा ने रात में आकिब को घर पर बुलाकर मेहराज की हत्या का प्रयास किया था, लेकिन तब सफल नहीं हो सके। वहीं मेहराज ने लोक लाज के कारण इस मामले की कोई रिपोर्ट नहीं कराई थी।

    पुलिस के मुताबिक, शमा व उसके प्रेमी आकिब ने शनिवार की अल सुबह मेहराज की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी शमा को मोंटी तिराहे के निकट से गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड का राजफाश करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर दिया। न्यायालय के आदेश पर आरोपित को जेल भेज दिया है।

    पति की हत्या के बाद चेहरे पर नहीं शिकन

    भट्ठा व्यवसायी मेहराज की हत्यारोपी पत्नी शमा को गिरफ्तार करने के बाद जब पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी। तब उसके चेहरे पर जरा सी भी शिकन नहीं थी। पुलिस के समक्ष शमा ने बेखौफ होकर सारा घटनाक्रम बताया।

    यह भी पढ़ें:- Aligarh News: गांव के कलुआ के साथ चाची कर रही थी गंदा काम, तभी पहुंच गई बच्ची; बात खुलने के डर से कर दी हत्या