Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में रखे हुए थे 19.50 लाख... चोरी हो गए, शक में पुत्रवधू पर एफआइआर दर्ज

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 03:02 PM (IST)

    Muzaffarnagar News मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति ने पुत्रवधू व उसके परिवार पर घर से 19.50 लाख रुपये चुराने का आरोप लगाया है। पीड़ित शाहनवाज के अनुसार चोरी की घटना तब हुई जब वह अपने ससुर की तीमारदारी के लिए बाहर गए हुए थे। उन्होंने बताया कि उनकी पुत्रवधू उसकी मां और भाई ने मिलकर अलमारी तोड़कर रुपये चुरा लिए।

    Hero Image
    घर में रखे 19.50 लाख चोरी, पुत्रवधू व स्वजन पर मुकदमा। (प्रतीकात्मक फोटो)

    संवाद सहयोगी, जागरण, मुजफ्फरनगर । नौ माह पहले घर में रखे 19.50 लाख रुपये चोरी कर लिए गए। पीड़ित ने अपनी पुत्रवधू व उसके स्वजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नगर कोतवाली में एसएसपी के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर कोतवाली क्षेत्र के लद्दावाला में रहने वाले शाहनवाज ने बताया कि उसके पुत्र शाहबाज की शादी सहारनपुर जनपद के देवबंद के मुहल्ला अबुलमाली में रहने वाली इफरा पुत्री आमिर के साथ हुई थी। 12 दिसंबर 2024 को उनके ससुर मोहम्मद जकी का निधन हो गया था। वह अपनी पत्नी के साथ उनकी तीमारदारी में ससुराल गए हुए थे। इस दौरान उनके घर पर उनकी पुत्रवधू इफरा और उसके पिता आमिर मौजूद थे।

    आरोप है कि 13 दिसंबर 2024 को इफरा ने मौका पाकर अपनी मां हसरत और भाई हिम्माद की मदद से अलमारी का लाकर तोड़कर 19.50 लाख रुपये चोरी कर लिए। रुपये लेकर इफरा का भाई और मां अपने घर चले गए थे। 20 दिसंबर को जब वह घर पहुंचे और उन्होंने अलमारी चेक की तो चोरी का पता चला। पीड़ित ने बताया कि चोरी रुपयो में 5.50 लाख रुपये उनके पिता के थे, जबकि 14 लाख रुपये उन्होंने मकान बनाने के लिए निकालकर रखे थे। उन्होंने बताया कि चोरी के रुपये से भरा बैग लेकर हिम्माद व हसरत मोटरसाइकिल से जाते हुए सीसीटीवी कैमरों में दिख रहे है। पहले उन्होंने परिवार में ही मामला निपटाने की कोशिश की, लेकिन इफरा के स्वजन उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे।

    उन्होंने कहा कि नगर कोतवाली में तहरीर दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर इफरा, उसकी मां हसरत व भाई हिम्माद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner