Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: आखिर ऐसा क्या हुआ कि दो मामाओं ने 11 माह के मासूम को मार डाला, बहन पर भी किया हमला, हालत गंभीर

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 01:02 PM (IST)

    Murder in Muzaffarnagar मुजफ्फरनगर में एक किराए के मकान में महिला के साथ मारपीट की गई और उसके 11 महीने के बेटे की हत्या कर दी गई। महिला को गला घोंटकर मारने की कोशिश की गई। उसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पारिवारिक विवाद के चलते भाइयों पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    दो मामाओं पर 11 माह के मासूम की हत्या का आरोप (सांकेतिक फोटो)

    संवाद सहयोगी, मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही महिला के साथ मारपीट की गई। गला घोंटकर उसकी हत्या का प्रयास किया गया। इस दौरान उसके 11 माह के बेटे की हत्या कर दी गई। महिला को दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर है। आरोपित फरार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह वारदात सोमवार देर रात लगभग दो बजे की है। प्रेमपुरी में मां पार्वती के साथ रहने वाली छोटी की दोनों भाई आकाश और अरविन्द के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि भाइयों ने बहन का बेल्ट से गला घोंटकर मारने का प्रयास किया, किसी तरह छोटी ने अपनी जान बचा ली। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि विवाद में छोटी के 11 माह के बच्चे अभिषेक की हत्या कर दी गई। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

    इस दौरान एसपी सिटी के साथ एएसपी/सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा, नगर कोतवाली पुलिस, और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम गठित कर दी है और जल्द ही घटना के पर्दाफाश का आश्वासन दिया है। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।

    लापता किसान का सुराग नहीं, मगरमच्छ के निगलने की आशंका

    संवाद सूत्र, जागरण मोरना (मुजफ्फरनगर)। बाण गंगा में रेत निकालते समय लापता हुए किसान का दो दिन बीतने पर भी कोई सुराग नहीं लग सका है। ग्रामीणों ने मगरमच्छ द्वारा निगल जाने की आशंका जताई, जिसके बाद पीएसी गोताखोर की टीम लापता व्यक्ति की तलाश में जुटी है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव मजलिसपुर तौफीर निवासी 45 वर्षीय चन्द्रबोस सैनी रविवार की सुबह क्षेत्र में बह रही बाण गंगा में भैंसा बुग्गी से जाकर रेत निकाल रहा था।

    बराबर में ही एक ओर चचेरा भाई अरुण व दूसरी ओर परिवार का ही विनोद भी यही कार्य कर रहे थे कि अचानक चन्द्रबोस गायब हो गया। आसपास तलाश किया गया किन्तु उनका कोई पता नहीं चला। ग्रामीणों ने गंगा में मौजूद विशालकाय मगरमच्छ द्वारा चन्द्रबोस को निगल जाने की आशंका जताई, जिसके बाद मेरठ की पीएसी 44 वाहिनी के गोताखोर द्वारा मोटरबोट की सहायता से चन्द्रबोस की तलाश गंगा में लगातार जारी है। सोमवार को भी लापता की तलाश में मजलिसपुर तौफीर समेत शुकतीर्थ क्षेत्र तक गंगा में तलाश किया गया लेकिन कोई पता नहीं चल सका। वहीं अनहोनी को लेकर लापता की पत्नी सुनीता व बच्चे कामिनी, चांदनी, अभिषेक, अन्नू, रमा व भाई बिजेंद्र का रो-रोकर बुरा हाल है।