UP News: 20 दिन पहले हुई थी युवती की शादी, मायके वालों को बेहोशकर प्रेमी संग नकदी व लाखों के आभूषण लेकर फरार
Muzaffarnagar News मुजफ्फरनगर में एक नवविवाहिता अपने मायके से नकदी और गहने लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। परिजनों ने अपहरण और नशीली दवा देने का आरोप लगाया है। पड़ोस के युवक और उसके परिवार पर मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 30 हजार रुपये और चार लाख के गहने लेकर गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, जागरण, मुजफ्फरनगर। 20 दिन पहले ही जिस युवती का ब्याह रचाकर उसके पिता ने ससुराल के लिए विदा किया था, वह स्वजन से मिलने के बहाने मायके आई और प्रेमी संग फरार हो गई। आरोप है कि नवविवाहिता अपने साथ मायके में रखी नकदी व सोने-चांदी के आभूषण भी ले गई।
स्वजन ने पड़ोसी युवक व उसकी माता समेत चार लोगों पर बेटी का अपहरण करने व उन्हें नशे की दवा खिलाकर बेहोश करने का आरोप लगाया है।
खालापार थाने में दर्ज कराई एफआईआर में युवती के पिता ने बताया कि उसने 26 अगस्त को अपनी बेटी की शादी की थी, लेकिन उसकी बेटी का पड़ोस में रहने वाले युवक कैफ के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। 12 सितंबर को उसकी बेटी उनसे मिलने के बहाने अपने ससुराल से मायके में आ गई।
13 सितंबर को बेटी कैफ व उसकी माता मेहरुनिशा, भाई शाहबाज और शाह इलाही के साथ साजिश कर उन्हें चाय व खाने में नशे की गोली मिलाकर दी और उन्हें बेहोश कर दिया। मौका पाकर कैफ के साथ कहीं चली गई। पीड़ित ने बताया कि उनकी बेटी अपने साथ घर से रखे 30 हजार रुपये नगद और लगभग चार लाख रुपये के गहने लेकर गई हैं।
आरोप लगाया कि बेटी को प्रेमी और उसके स्वजन बहला-फुसलाकर ले गए हैं। उन्होंने बेटी को सकुशल बरामद करने और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही जानमाल की सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। खालापार थाना प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान ने बताया कि कैफ, शाहबाज, शाह इलाही और मेहरुनिशा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।