Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना में भर्ती कराने का दावा करने वाले ठगों से बचें, मेरिट पर होती है भर्ती, नहीं लिया जाता है कोई शुल्क

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 09:09 PM (IST)

    Agniveer recruitment scam मुजफ्फरनगर में अग्निवीर सेना भर्ती के नाम पर एक लाख की ठगी करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बिजनौर निवासी अभिषेक को मेरठ के सुमित ने ईमेल के जरिए लालच देकर ठगा। पुलिस का कहना है कि सेना भर्ती के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। लोगों को यह ध्यान रखना चाहिए।

    Hero Image
    सेना में भर्ती कराने का दावा करने वाले ठगों से बचें

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। अग्निवीर सेना में भर्ती कराने के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी करने के आरोपित को सिविल लाइंस थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। खास बात ये है कि तमाम माध्यम से यह जागरूकता फैलाई जाती है कि सेना और पुलिस में भर्ती के नाम पर किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है, बावजूद इसके लोग इतने नासमझ कैसे हो जाते हैं। कहीं न कहीं लोग स्वयं इसके लिए जिम्मेदार हैं, जो नौकरी पाने के लिए लालच के वशीभूत होकर खुद ही जाल में फंस जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बात सही है कि बिजनौर जिले के रहने वाले अभिषेक के साथ मेरठ जिले के गांव कस्तला शमशेर नगर निवासी सुमित ने अग्निवीर सेना में भर्ती कराने के नाम पर उससे एक लाख रुपये की ठगी की। जबकि अभिषेक असफल घोषित हो चुका था। उसके बाद जब उसके पास आरोपित सुमित ने ईमेल भेजा था और भर्ती कराने का लालच दिया था, तभी अभिषेक को समझना चाहिए था कि जब वह असफल हो चुका है, तो उसे कैसे पास कराया जा सकता है।

    बावजूद इसके अभिषेक ने सुमित से फोन पर संपर्क किया और उसके द्वारा तीन लाख रुपये मांगने पर सहमति भी जता दी। यहां अभिषेक ने दूसरी गलती की, क्योंकि सेना अथवा पुलिस में भर्ती के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं होता है।

    इसके बाद भी वह आरोपित को रुपये देने को तैयार हो गया और मुजफ्फरनगर में आकर नुमाइश मैदान के पास ही आरोपित सुमित को एक लाख रुपये नगद भी थमा दिए। तब भी उसको यह अंदाज नहीं हुआ कि उससे रुपये लेने वाला सेना असली अधिकारी है, या फिर कोई जालसाज है। क्योंकि उसकी आंखों पर नासमझी के साथ ही जागरूकता के अभाव की परत चढ़ चुकी थी। जैसे ही उसने आरोपित द्वारा दिए गए मेडिकल के टोकन का प्रयोग किया, तो सच्चाई सामने आ गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और अभिषेक ठगी का शिकार हो चुका था।

    comedy show banner
    comedy show banner