Muzaffarnagar: अग्निवीर ट्रेडमैन व तकनीकी पदों की भर्ती प्रक्रिया के तहत 13 जिलों के युवाओं ने लगाई दौड़
Muzaffarnagar News मुजफ्फरनगर में अग्निवीर ट्रेडमैन और तकनीकी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई। 13 जिलों के युवाओं ने गुरुवार को दौड़ और शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लिया। कुछ युवाओं को मेडिकल परीक्षा के लिए दोबारा बुलाया गया। शुक्रवार को अग्निवीर क्लर्क पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया होगी जिसमें पहले से लिखित परीक्षा पास कर चुके युवा भाग लेंगे।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम और नुमाइश मैदान में अग्निवीर ट्रेडमैन और अग्निवीर तकनीकी पदों की भर्ती प्रक्रिया हुई। युवाओं ने नुमाइश मैदान में 1,600 मीटर की दौड़ पूरी की। इसके साथ ही स्टेडियम में शारीरिक दक्षता परीक्षा दी। इसके बाद युवाओं का मेडिकल हुआ।
गुरुवार को अग्निवीर ट्रेडमैन के लिए अमरोहा, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़ के युवाओं ने दौड़ समेत शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लिया। वहीं मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर और शामली के युवकों ने अग्निवीर तकनीकी पदों के लिए दौड़ लगाई और इसके बाद पुशअप, चिनअप, लंबी और ऊंची कूद संबंधित परीक्षण पास किया। गुरुवार को मौसम ठीक रहा।
बरसात नहीं होने से सुबह पांच बजे से युवाओं को 100-100 के ग्रुप में दौड़ाया गया। वहीं स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवाओं को कीचड़ में शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी पड़ी। इसके बाद युवाओं के शिक्षण और शैक्षिक दस्तावेज जांचे गए। बाद में चयनित युवाओं का मेडिकल हुआ। कुछ युवाओं को मेडिकल के लिए दोबारा बुलाया गया। कर्नल सत्यजीत बेबले ने युवाओं को अनुशासन और देशभक्ति का पाठ पढ़ाया। इसके अलावा अन्य सैन्य अधिकारियों को युवकों को सैन्य प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी।
आज अग्निवीर क्लर्क की भर्ती प्रक्रिया
शुक्रवार को नुमाइश मैदान और चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में अग्निवीर क्लर्क पदों पर भर्ती प्रक्रिया होगी। इसके लिए युवाओं की सुबह पांच बजे से दौड़ होगी और इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज चेक किए जाएंगे। बाद में मेडिकल होगा। शुक्रवार को 13 जिलों के उन सभी युवाओं को बुलाया गया है, जिन्होंने पूर्व में अग्निवीर क्लर्क पद के लिए लिखित परीक्षा पास की है। इनमें अमरोहा, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर और शामली के युवा शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।