Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Muzaffarnagar: मेरठ के बदमाशों ने बस में की थी 23 किलो चांदी चोरी, तीन गिरफ्तार

    By Edited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Wed, 16 Aug 2023 06:41 PM (IST)

    चलती बसों से माल चोरी करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो मेरठ जिले के रहने वाले है। तीनों बदमाशों ने मथुरा के एक सर्राफ के बैग से 23 किलो चांदी की पाजेब चोरी की थी। स्वतंत्रता दिवस पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया 23 फरवरी को रवि कुमार निवासी कैलानगर गांव थाना कृष्णानगर जिला मथुरा ने खतौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

    Hero Image
    चलती बसों से माल चोरी करने वाले तीन बदमाशों को मुजफ्फरनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। चलती बसों से माल चोरी करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो मेरठ जिले के रहने वाले है। तीनों बदमाशों ने मथुरा के एक सर्राफ के बैग से 23 किलो चांदी की पाजेब चोरी की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइंस में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया, 23 फरवरी को रवि कुमार निवासी कैलानगर गांव थाना कृष्णानगर जिला मथुरा ने खतौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें बताया था कि वह मथुरा से रोडवेज बस से सहारनपुर 23 किलो चांदी की पाजेब बैग में रखकर ले जा रहा था।

    सहारनपुर जाते समय बस दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित पूजा होटल पर रुकी तो वह बाथरूम करने चले गए। वापस आए तो बस से उनका बैग गायब था। खतौली थाना प्रभारी मुकेश कुमार को बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए थे।

    15 अगस्त को गिरफ्तार किये गए तीनों बदमाश

    एसपी सिटी ने बताया, एक सूचना के आधार पर खतौली थाना प्रभारी ने 15 अगस्त की सुबह पूजा होटल के पास से तीन बदमाश जाकिर पुत्र रजा मोहम्मद निवासी गली नंबर 13 शौकत कालोनी, इकबाल पुत्र अमीर अहमद और मोहम्मद फैजान पुत्र मोहम्मद महमूद निवासीगण गली नंबर 2 मोहल्ला मजीद नगर और थाना लिसाडी गेट को गिरफ्तार कर लिया।

    इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 21.058 किलोग्राम चांदी की पाजेब बरामद की, जिनकी कीमत पुलिस ने 15 लाख रुपये बताई है। तीनों बदमाशों ने पूछताछ में बताया, वह मेरठ से इधर उधर जाने वाली बसों में चढ़ जाते हैं और बसों में रखे कीमती सामान का अंदाजा लगा लेते हैं। मौका मिलते ही बैग या फिर सूटकेस को चोरी कर लेते हैं। एसपी सिटी ने बताया, जाकिर पर 10, फैजान पर 6 और इकबाल पर दो मुकदमे दर्ज हैं