Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP News: प्रतापगढ़ की डिप्टी जेलर के घर पर 20 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Mon, 24 Jul 2023 02:19 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के देहात कोतवाली इलाके के डिप्टी जेलर के घर से चोरों ने नकदी व जेवरात समेत लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। फिलहाल चोरी की गई धनराशि करीब 20 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है लेकिन परिवार के आने पर ही पूरी जानकारी हो सकेगी। शारदा देवी प्रतापगढ़ जिले में बतौर डिप्टी जेलर के पद पर तैनात हैं।

    Hero Image
    प्रतापगढ़ की डिप्टी जेलर के घर पर 20 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

    जागरण संवाददाता, बहराइच : देहात कोतवाली इलाके के रायपुर राजा निवासी डिप्टी जेलर के घर से चोरों ने नकदी व जेवरात समेत लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। पयागपुर के शिवदहा मोड़ निवासी शारदा देवी प्रतापगढ़ जिले में बतौर डिप्टी जेलर के पद पर तैनात हैं। उनके पति रामआधार चौधरी बाराबंकी में बैंक मैनेजर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 लाख की चोरी

    वे बहराइच के देहात कोतवाली इलाके के रायपुर राजा मुहल्ले में किराए का मकान लेकर रहती हैं। आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने घर में रखी लाखों की नकदी व जेवरात समेत तकरीबन 20 लाख से अधिक के सामान पर हाथ साफ किया है।

    रविवार को मकान मालिक को चोरी की भनक लगी तो उन्होंने सूचना पीड़ित परिवार को दी। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल शमसेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवारजन के अपने घर आने के बाद ही पता चलेगा कि चोरों ने कितना सामान चोरी कर उठा ले गये है। फिलहाल जांच की जा रही है।