दादा-पौते से तमंचे के बल पर की थी लूटपाट, पुलिस से हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार...पैर में लगी गोली
Muzaffarnagar News मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में पुलिस मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी बदमाश सादाब गिरफ्तार हुआ। 14 सितंबर को सर्राफा व्यवसायी और उसके पौते से हुई लूट में वह वांछित था। पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की जिसमें सादाब घायल हो गया। उसके कब्जे से लूटे गए चांदी के आभूषण और हथियार बरामद हुए।

संवाद सूत्र, जागरण, बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। पुलिस मुठभेड़ के दौरान सर्राफा व्यवसायी से हुई लूट के मामले में वांछित 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हुआ। इंस्पेक्टर सुभाष अत्री ने बताया कि 14 सितंबर को सर्राफा व्यवसायी नेमचंद वर्मा और उनके पौते शिवम से तमंचे के बल पर हुई लूट के मामले में मंदवाड़ा निवासी सादाब वांछित चल रहा था। रविवार को सूचना पर पुलिस ने विज्ञाना रोड पर घेराबंदी की।
ईंख के खेत में खुद को घिरा देख सादाब ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से आरोपित घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और अस्पताल में भर्ती कराया। उसके कब्जे से लूटे गए चांदी के आभूषण और तमंचा व कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने अपने भाई और दोस्त के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। अस्पताल में उपचार के बाद आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पकड़े गए बदमाश का एक भाई महताब को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया था।
वारंटी को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर : नई मंडी पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार किया। आरोपित पांच साल में एक बार भी न्यायालय में पेश नहीं हुआ था। गिरफ्तार करने के बाद आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। नई मंडी कोतवाल ब्रजेश शर्मा ने बताया कि रस्तौगी संस बुक स्टोर के मालिक व वारंटी उमेश कुमार रस्तौगी निवासी नई मंडी स्थित गउशाला रोड हाल पता कोटा राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है। इसके खिलाफ 2017 से न्यायालय में परिवाद दर्ज है। तभी से यह एक बार भी न्यायालय में पेश नहीं हुआ था। वारंट जारी होने पर आरोपित को उसके मकान से गिरफ्तार किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।