Muzaffarnagar Accident: मुजफ्फरनगर में गन्नों से भरे ट्रैक्टर से टकराई कार, चार लोगों की मौत; 4 घायल
मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र में बरला बसेड़ा मार्ग पर तेजलहेड़ा चौराहा के निकट गन्नों से भरे ट्रैक्टर ट्राली से टकराने पर स्विफ्ट डिजायर कर सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। कर सवार सभी लोग मेरठ के रहने वाले थे। वह देवबंद थाना क्षेत्र के गांव थीतकी की जा रहे थे। यह हादसा मंगलवार की रात लगभग 1130 बजे हुआ।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मंगलवार की रात एक कार गन्नों से भरे ट्रैक्टर ट्राला से टकरा गई। इस भीषण हादसे में कार सवार एक युवती, एक महिला व दो बच्चियों की मौत हो गई। वहीं, चार लोग घायल हो गए। मृतक व घायल मेरठ के रहने वाले हैं। सभी देवबंद जा रहे थे।
कार सवार लोगों को मेरठ से दिल्ली-देहरादून हाईवे पर देवबंद की तरफ जाना था, लेकिन वह रास्ता भटक गए और बसेड़ा की तरफ चले गए। कुछ दूर जाने के बाद वे वापस बरला की तरफ आ रहे थे। रास्ते में एक मोड़ पर कार गन्नों से लदे ट्रैक्टर ट्राला से टकरा गई। हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
चार लोगों की मौत, चार घायल
पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने 20 वर्षीय सानिया, 38 वर्षीय खुशनुमा, तीन वर्षीय मिरहा व डेढ़ वर्षीय टूबा को मृत घोषित कर दिया। घायल जुनैद, शादाब, जामिल और अरहान का उपचार चल रहा है। स्वजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। परिवार के लोगों ने बताया कि देवबंद में जुनैद की बहन रहती है। जुनैद उसी के पास परिवार के लोगों को लेकर जा रहा था।
कार से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत
बुढ़ाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर दभेड़ी में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मामले में बाइक को टक्कर मारने वाली कार का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। कस्बे के मोहल्ला सफीपुर पट्टी निवासी 25 वर्षीय फिरोज पुत्र इलियास मजदूरी का काम करता था। फिरोज किसी काम से गांव रसूलपुर दभेड़ी जा रहा था।

मंगलवार दोपहर को बुढ़ाना-खतौली मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना में युवक सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गया। दुर्घटना होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। कार चालक कार को मौके पर छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल फिरोज को सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर स्वजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उमरपुर चौकी इंचार्ज सुरेंद्र राव ने बताया कि युवक ने हेलमेट नही लगाया था। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।