Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर में मौत के बाद भी मनरेगा मजदूर को मिली मजदूरी, जानकारी से अफसर भी रह गए दंग

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 07:06 PM (IST)

    Muzaffarnagar News मनरेगा में अनियिमतता के मामले सामने आते रहते हैं। मुजफ्फरनगर जनपद के गांव हाशमपुर का मामला देखकर अफसर भी दंग रह गए। शिकायत की गई कि यहां मृतक के नाम पर मनरेगा का पैसा हड़पा जा रहा है। बीडीओ ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

    Hero Image
    मुजफ्फरनगर में मनरेगा में धांधली की शिकायत, सांकेतिक फोटो

    संवाद सूत्र, मीरापुर (मुजफ्फरनगर)। मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के तहत कार्य कराने और भुगतान में बड़ा खेल सामने आया है। जिले में मुर्दों को भी मजदूर दर्शाया गया है। पांच साल पहले जिस व्यक्ति की मृत्यु हो गई, उसके नाम पर मनरेगा के तहत मजदूरी करने पर भुगतान किया जा रहा है। जनसुनवाई पोर्टल पर इसको लेकर शिकायत डाली गई, तो इसे देख अधिकारी भी चौंक गए। बीडीओ ने मामले में जांच कराने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    कैथोडा गांव निवासी रोहित ने शिकायत में बताया कि गांव कैथोड़ा के ग्राम सचिव अनुरोध व प्रधान पुत्र आपस में सांठगांठ करके मनरेगा मजदूरी के नाम पर धांधली कर रहे हैं। इतना ही नहीं ग्राम सचिव ने काम का ठेका भी प्रधान के पुत्र को दिया हुआ है। आरोप है कि गांव हाशमपुर निवासी सौराज सिंह पुत्र शंकर लाल की मृत्यु वर्ष 2020 में हो गई थी।

    ग्राम सचिव द्वारा कैथोड़ा गांव में मनरेगा के कार्य में सौराज सिंह को मजदूर दर्शाकर उसके नाम पर मनरेगा के रुपये भेजे जा रहे हैं। मंगलवार को जब तहसील जानसठ में यह शिकायत अधिकारियों के सामने पहुंची तो सब चौंक गए। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि सही से जांच हो जाए तो ऐसे कई नाम सामने आएंगे जिनकी कई वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है और उन्हें मनरेगा के तहत मजदूर दर्शाया गया है।

    इस मामले में ग्राम पंचायत सचिव अनुरोध का कहना है कि गलती से मजदूरी की छह किस्त का पैसा सौराज के खाते में चला गया था। ग्राम प्रधान के पुत्र रईस आजम ने बताया कि उनके पास मनरेगा का कोई ठेका नहीं है और न ही मामले की जानकारी है।

    बीडीओ जानसठ विशाखा ने कहा कि आइजीआरएस पर शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र की गंभीरता से जांच की जा रही है। यदि मामले में सत्यता पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।