Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक शादीशुदा महिला ने पुलिस से मांगी ऐसी मदद कि खाकी भी हो गई हैरान; दोनों पतियों को दे दूंगी तलाक बस एक बार...

    Updated: Sun, 23 Jun 2024 09:57 AM (IST)

    Muzaffarnagar News तीसरे युवक से शादी की जिद पर अड़ी महिला पुलिस से मदद मांगने रामराज थाने पहुंच गई। पुलिस ने मामले की नजाकत को देखते हुए दोनों पतियों के स्वजन को थाने बुला लिया। महिला का कहना है कि वो प्रेमी से बहुत प्यार करती है। उसके बिना नहीं रह सकती है। प्रेमी के लिए वो दोनों पतियों को भी छोड़ सकती है।

    Hero Image
    Muzaffarnagar News: महिला की सांकेतिक तस्वीर प्रस्तुत की गई है।

    संवाद सूत्र,जागरण रामराज/मुजफ्फरनगर। एक महिला अपने दो पतियों को तलाक देकर प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी है। महिला ने पुलिस से मदद मांगी है। पुलिस ने दोनों पक्षों से बात करने के बाद महिला को मदद करने का आश्वासन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामराज थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की पांच साल पहले शादी हुई थी। शादी के कुछ समय बाद पति बीमार हो गया। इसी दौरान महिला के गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गए और पहले पति का तलाक दिए बिना महिला ने युवक से शादी कर ली। शादी के कुछ समय बाद महिला का दूसरा पति भी बीमार हो गया।

    पति के दोस्त से हो गया प्रेम

    महिला पति के दोस्त के साथ दवा लेने के लिए कस्बे जाने लगी। इसी दौरान महिला के दूसरे पति के दोस्त से प्रेम प्रसंग हो गया। इसका पता चलने पर दूसरे पति के स्वजन ने विरोध करना शुरू कर दिया लेकिन महिला शादी की जिद पर अड़ी है। दूसरे पति के दोस्त ने जब महिला से शादी करने से इनकार कर दिया तो महिला रामराज थाने पहुंचे गई और प्रेमी से शादी कराने की गुहार लगाने लगी।

    ये भी पढ़ेंः UP News: गुंडा एक्ट की तारीख कर लौट रहा था युवक, तभी कुछ लोग उठाकर लेकर ले गए प्रेमिका के घर और फिर...

    ये भी पढ़ेंः 'कमरे में सोने को बुलाते हैं इंस्पेक्टर...,घर पर शादी के लिए मना कर दो', आगरा में महिला दारोगा के आरोपों से मची खलबली

    दोनों पतियों को दे दूंगी तलाक

    महिला ने पुलिस को बताया, वह दोनों पतियों को तलाक दे देगी लेकिन उसकी शादी करा दो। रामराज थाना प्रभारी दीपक चौधरी ने बताया, दोनों पक्षों ने कुछ दिन का समय मांगा है। महिला दोनों पतियों को तलाक देकर तीसरे युवक से शादी करने की जिद पर अड़ी है। फिलहाल उसे समझा कर भेज दिया है।