ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाला: दुबई से नेटवर्क चला रहा लविश, फॉर्म हाउस पर मर्सिडीज बेंज भाई साजिद के नाम रजिस्टर्ड
लविश चौधरी के एजेंट ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को ठगकर करोड़ों की संपत्ति बना रहे हैं। हाल ही में ईडी ने उनके एक खास एजेंट के घर से 90 लाख रुपये कैश और 170 करोड़ की चल संपत्ति जब्त की है। लविश चौधरी के खिलाफ जांच जारी है। लविश के खास कारिंदे ने 125 बीघा कृषि भूमि पर फार्म हाउस बनाया है।

आनंद प्रकाश, मुजफ्फरनगर। दुबई में बैठकर ऑनलाइन ट्रेडिंग की कंपनियों के जरिये लोगों के रुपये निवेश कराने वाले लविश चौधरी उर्फ नवाब अली के लिए एजेंट का कार्य करने वाले करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर रहे हैं। उसके एक खास कारिंदे ने एक साल पहले ही 125 बीघा कृषि भूमि खरीदी है, जहां पर बनाए फॉर्म हाउस पर मर्सिडीज बेंज कार भी खड़ी है, जो लविश चौधरी के भाई साजिद अली के नाम पंजीकृत है।
बता दें कि मूलत: गाजियाबाद के गांव पसोंडा निवासी लविश चौधरी उर्फ नवाब अली आठ साल पहले मुजफ्फरनगर में जब आया था, तो मंसूरपुर क्षेत्र के नरा गांव में कोचिंग सेंटर और गांव घासीपुरा में थ्रो रायल बास्केट नाम से स्टोर संचालित किया था। इससे पहले एक स्टील फैक्ट्री में भी नौकरी करने की बात सामने आई थी। बाद में लविश चौधरी दुबई चला गया और आनलाइन ट्रेडिंग की कंपनियां संचालित कर निवेश कराने लगा।
मुजफ्फरनगर समेत आसपास के जिलों और उत्तराखंड में भी उसके एजेंट सक्रिय
मुजफ्फरनगर समेत आसपास के जिलों और उत्तराखंड में भी उसके एजेंट सक्रिय हैं। ऐसे ही उसके खास एजेंट नवाब अली पुत्र नूरदीन के शामली स्थित मकान पर पिछले दिनों ही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने छापेमारी की थी। यहां से 90 लाख रुपये कैश बरामद कर ईडी ने इसके विभिन्न खातों में 170 करोड़ की चल संपत्ति जब्त की थी। ईडी की जांच अभी लविश चौधरी के प्रकरण को लेकर चल रही है। स्थानीय स्तर पर खुफिया विभाग की टीम भी लविश चौधरी से जुड़े लोगों की कुंडली खंगाल रही हैं।
मुजफ्फरनगर के गांव सिलाजुड़ी स्थित कई बीघे में फैला फार्म हाउस। जागरण
सिलाजुड्डी गांव के जंगल में बनाया है फार्म हाउस
लविश चौधरी के खास एजेंटों की लंबी लाइन बताई जा रही है। इनमें मुजफ्फरनगर शहर के साथ ही मंसूरपुर क्षेत्र के लोग भी हैं। सूत्रों का दावा है कि लविश चौधरी ने अपने खास कारिंदों के माध्यम से एक साल पहले ही गांव सिलाजुड्डी में 125 बीघा कृषि भूमि खरीदी। इसकी कीमत 20 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। एक साल पहले तक यहां जमीन का बाजार दाम 15 लाख रुपये प्रति बीघा था।
दैनिक जागरण की टीम ने सिलाजुड्डी गांव पहुंचकर पड़ताल की। यहां मिले गांव नरा निवासी युवक ने बताया कि एक साल पहले उसके चाचा ने यह कृषि भूमि खरीदी थी। फार्म हाउस में खड़ी मर्सिडीज बेंज एमएल 250 सीडीआइ कार के बारे में वह कुछ बताने से बचता रहा। यह नई कार 56 लाख रुपये कीमत की है।
इस प्रकरण की जांच ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) कर रहा है। स्थानीय स्तर पर कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। यदि कोई शिकायत आती है, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। - सत्यनारायण प्रजापत, एसपी सिटी
हरियाणा के जिला जींद के पते पर पंजीकृत है कार
फॉर्म हाउस पर खड़ी मर्सिडीज बेंज कार लविश चौधरी के भाई साजिद अली पुत्र मुन्ना खां के नाम चंडीगढ़ स्थित हरियाणा ट्रांसपोर्ट हेड आफिस में नवंबर 2014 में पंजीकृत कराई गई थी। उसमें साजिद अली ने अपना पता सुभाषनगर नरवाना जिला जींद (हरियाणा) दर्शाया है। जबकि वर्तमान में साजिद और उसका पिता मुन्ना खां मुजफ्फरनगर के अंबा विहार में रह रहा था। मई 2024 में ही मुन्ना खां ने ही नगर कोतवाली में साजिद के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।