Khatauli By Election: रालोद प्रत्याशी मदन भैया और बागी तेवर दिखा रहे अभिषेक चौधरी ने भी खरीदा पर्चा
Khatauli Assembly By Election 2022 भाजपा विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता समाप्त होने के कारण मुजफ्फरनगर की खतौली सीट पर उप चुनाव होगा। इसके लिए 17 नवंबर तक नामांकन होने हैं। सोमवार को 10 पर्चे खरीदे गए हालांकि कोई भी उम्मीदवार नामांकन के लिए नहीं आया।

मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। Khatauli Assembly By Election 2022: खतौली विधानसभा सीट के उप चुनाव में अभी नामांकन करने वालों का खाता भले न खुला हो, लेकिन पर्चे खरीदने वालों की कमी नहीं है। अभी तक 18 पर्चे खरीदे जा चुके हैं। सोमवार को 10 पर्चे खरीदे गए, जिनमें रालोद प्रत्याशी मदन भैया, बागी तेवर दिखा रहे रालोद नेता अभिषेक चौधरी भी शामिल हैं। भाजपा, बसपा और कांग्रेस की ओर से अभी कोई नामांकन पत्र नहीं खरीदा गया है।
17 नवंबर तक होने हैं नामांकन
भाजपा विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता समाप्त होने पर खतौली विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए 17 नवंबर तक नामांकन होने हैं। जिसके चलते राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। सोमवार को रालोद प्रत्याशी मदन भैया निवासी राजनगर गाजियाबाद, अभिषेक चौधरी और उनकी धर्मपत्नी अनुराधा चौधरी निवासी सुभाषनगर, मनीष चौधरी निवासी
भैंसी, वकार अजहर निवासी मीरापुर खुर्द, प्रदीप कुमार निवासी खतौली, संजीव कुमार निवासी जैननगर खतौली, कृष्णराम निवासी कैलाशपुरम देवबंद, मोतीराम कश्यप और उनकी धर्मपत्नी सुरेशा कश्यप निवासी बेगराजपुर ने भी नामांकन पत्र खरीदा। नामांकन स्थल पर पुलिस बल तैनात रहा। पर्चे खरीदने वालों की तीन स्थानों पर चेकिंग की गई। रिटर्निंग अधिकारी जीत सिंह राय नामांकन के इंतजाम में बैठे रहे, लेकिन निर्धारित समय तक कोई भी उम्मीदवार नामांकन के लिए नहीं आया।
टिकट नहीं मिलने से आहत हैं अभिषेक
मुजफ्फरनगर के खतौली विधान सभा सीट से उपचुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकदल से टिकट नहीं मिलने से आहत होकर पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक गुर्जर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया। राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता रहे अभिषेक ने वीडियो संदेश में कहा कि टिकट न मिलने से आहत हूं और निराश हूं। जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। निर्णय लेने के लिए 15 नवंबर को खतौली में जिम्मेदार लोगों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में समर्थक जैसी राय देंगे, वैसा ही निर्णय करेंगे।
नामांकन के लिए अब केवल तीन दिन
नामांकन आगामी 17 नवंबर तक होना है, जिसके चलते केवल तीन दिन बचे हैं। ऐसे में मंगलवार से नामांकन होने की उम्मीद जताई जा रही है। भाजपा, कांग्रेस और बसपा में उम्मीदवार को लेकर मंथन चल रहा है। भाजपा में उम्मीदवारों की संख्या बढ़ता जा रही है। बसपा भी चौंकाने वाला निर्णय ले सकती है। वहीं कांग्रेस शांत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।