Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarnagar : ढाबे पर खाना खा रहे थे कांवड़िये, युवक बोला- मुस्लिम का है ढाबा, हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 12:28 PM (IST)

    Muzaffarnagar News मुजफ्फरनगर के मीरापुर में मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर एक ढाबे पर कांवड़ियों ने मालिक के मुस्लिम होने पर हंगामा किया। हंगामे का वीडियो वायरल हो गया। कांवड़ियों ने ढाबे पर खाना खाने से इन्कार कर दिया और विरोध जताया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया। ढाबे पर काम करने वाले युवक ने मारपीट का आरोप लगाया।

    Hero Image
    मीरापुर में ढाबे पर हंगामे के दौरान कांवडियों व ढाबा मालिक के बीच होती कहासुनी। वीडियो ग्रैब

    संवाद सूत्र, जागरण, मीरापुर (मुजफ्फरनगर)। मेरठ-पौड़ी राजमार्ग किनारे स्थित मुस्लिम ढाबे पर खाना खा रहे कांवड़ियों ने ढाबा मालिक के मुस्लिम होने का पता चलने पर हंगामा कर दिया। हंगामे का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

    रविवार की दोपहर सैनी भट्ठा तिराहे पर स्थित लक्की शुद्ध भोजनालय पर कांवड़ियों की बस आकर रुकी। इसके बाद कांवड़िये यहां पर खाना खाने लगे। इस बीच एक युवक यहां पहुंचा, उसने कांवड़ियों को बताया कि यह मुस्लिम युवक का ढाबा है, तो वहां पर हंगामा हो गया। उक्त युवक ने कांवड़ियों का वीडियो बनाते हुए उनसे पूछा कि क्या आपको नहीं पता था कि यह मुस्लिम युवक का ढाबा तो वीडियो में कांवड़िये इस बात की जानकारी से इन्कार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में यह बोला ढाबा मालिक

    वीडियो में कह रहे हैं कि ढाबा स्वामी फैजान ने यहां पर लिखवाया हुआ भी नहीं है। वीडियो में ढाबा मालिक भी कह रहा है कि हमने कांवड़ियों से पहले ही यहां पर कांवड़ियों के लिए खाना नहीं होने की बात बोल दी थी। ढाबा मालिक और कांवड़ियों के बीच कहासुनी व हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची और कांवड़ियों को शांत कर रवाना किया।

    उक्त मामले में ढाबे पर खाना बनाने वाले युवक ने अज्ञात युवकों द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। इंस्पेक्टर बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि कांवड़िये खाना खा रहे थे तो उन्हें कस्बे के एक युवक ने बताया तो हंगामा हो गया है। मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है।