Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarnagar News : पुरकाजी में कांवड़ पर थूकने का आरोप, कांवडियों ने जमकर काटा हंगामा

    Muzaffarnagar News गाजियाबाद जनपद निवासी कांवड़िया अंशुल शर्मा हरिद्वार से गंगाजल लेकर पैदल आ रहे थे। आरोप है कि मुजफ्फरनगर के पुरकाजी कस्बे में एक युवक ने उनकी कांवड़ थूककर खंडित कर दी। इस पर कांवड़ियों में रोष फैल गया। उन्होंने आरोपित युवक के घर में घुसने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने रोक दिया।

    By Jagran News Edited By: Praveen Vashishtha Updated: Mon, 07 Jul 2025 02:15 PM (IST)
    Hero Image
    पुरकाजी में हंगामे के दौरान कांवडियों से बातचीत करते अधिकारी। जागरण

    संवाद सूत्र, पुरकाजी (मुजफ्फरनगर) : पुरकाजी कस्बे में नगर पंचायत के समीप विश्राम करने रूके कांवडिए ने कस्बे के एक युवक पर कांवड़ पर थूककर खंडित करने का आरोप लगाकर हंगामा किया। कांवड़ियों ने आरोपित युवक के घर में घुसने का प्रयास किया, मगर पुलिस ने रोक लिया। कांवड़ियों ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस व जिम्मेदार लोगों ने घंटों बाद समझाकर शांत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    गाजियाबाद में मोदीनगर के गांव रोरी निवासी अंशुल शर्मा पुत्र नरेंद्र शर्मा हरिद्वार से 101 लीटर गंगाजल लेकर अपनी बहन मुस्कान 31 लीटर गंगाजल व साथी मनीष 31 लीटर गंगाजल लेकर हरिद्वार से 25 जून को पैदल आ रहे थे।

    अंशुल शर्मा ने बताया कि सोमवार की तड़के तीन बजे वह पुरकाजी के नगर पंचायत के सामने आकर विश्राम को रूके थे। कांवड़ हाईवे पर रख दी थी। सुबह छह बजे अपनी बहन मुस्कान को छोड़कर निकट ही शौच के लिए चले गए। तभी बहन ने फोन पर बताया कि एक युवक ने उसकी कांवड़ पर थूक दिया है। जिससे कावड़ खंडित हो गई है।

    आरोपित युवक फरार हो गया है। आरोपित विशेष समुदाय का बताया गया। घटना की जानकारी पर मौके पर कांवडियों ने हंगामा शुरु कर दिया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस व जिम्मेदार लोगों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन कावड़िया पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं थे। उत्तेजित कावड़ियों ने आरोपित युवक के घर में घुसने का प्रयास किया, मगर पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

    घंटो तक कांवड़िए कांवड़ रखकर हंगामा करते रहे। उनकी मांग थी कि आरोपित को गिरफ्तार किया जाए। आरोपित विशेष समुदाय का बताया गया है। घंटो बाद पुलिस ने जिम्मेदार लोगो की मदद से हरिद्वार से गंगाजल मंगवाकर देने पर शांत हुए। थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि किसी व्यक्ति को कांवड़ मेले के दौरान अशांति फैलाने नहीं दी जाएगी। आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।