Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गन्ना किसानों के लिए जल्द होने वाला है अच्छा फैसला, जयंत चौधरी ने क‍िया ऐलान

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 08:01 PM (IST)

    केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री जयन्त चौधरी ने कहा कि गन्ना किसानों के हित में जल्द ही फैसला होगा। वे हमेशा किसानों के साथ हैं और उनकी लड ...और पढ़ें

    Hero Image
    केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयन्त चौधरी।- फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने कहा कि गन्ना किसानों के बारे में शीघ्र ही अच्छा फैसला होने वाला है। हम हमेशा किसानों के लिए सोचते हैं। किसानों की लड़ाई लड़ते हैं व उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बात उन्होंने शुक्रवार को विधायक राजपाल बालियान के आवास पर भोजन के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। इससे पूर्व जयन्त चौधरी ने जूनियर हाईस्कूल की भूमि पर नवनिर्मित खेल स्टेडियम का लोकार्पण किया। इसके निर्माण के लिए उन्होंने अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये की धनराशि दी थी। इस स्टेडियम के निर्माण पर लगभग तीन करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। इसमें दो करोड़ रुपये और खर्च किए जाएंगे।

    इस धनराशि से 200 मीटर ट्रैक, वालीबाल कोर्ट, ओपन जिम, चेंजिंग रूम, वाशरूम व प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने गांव खरड़ में भी क्रीड़ा स्थल विकसित करने के लिए एक करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की। उन्होंने बागपत से आई निशानेबाज खिलाड़ी वंशिका चौधरी को सम्मानित किया। वंशिका ने कजाकिस्तान में आयोजित एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।

    उन्होंने कहा कि आज युवाओं को खेल पर सबसे अधिक ध्यान देना चाहिए। लड़कियों को खेल में आगे आना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाएं छिपी बैठी हैं, उन्हें तराशने की आवश्यकता है। युवाओं को कौशल विकास व खेल पर अधिक ध्यान देना चाहिए।

    यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में अविवाहित अधेड़ को निकाह कराने का दिया झांसा, खतना कराकर हड़प ली करोड़ों की संपत्ति