Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sikkim Accident: गंगा की गोद में बलिदानी लोकेश, नम आंखों से अस्थियां विसर्जित, दो जनवरी को तेरहवीं की रस्म

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 28 Dec 2022 09:19 AM (IST)

    Sikkim Road Accident दो जनवरी को रस्म तेहरवीं में हवन यज्ञ के बाद होगी श्रद्धांजलि सभा। नॉर्थ सिक्किम में दर्दनाक सड़क हादसे में बलिदान हुए थे युसूफपुर के लाल। नम आंखों के बीच बलिदानी लोकेश की अस्थियां गंगा में विसर्जित।

    Hero Image
    Sikkim Road Accident: सिक्किम सड़क हादसे में बलिदान हुए लोकेश सहरावत।

    संवाद सूत्र, भोपा-मुजफ्फरनगर। सिक्किम में दर्दनाक सड़क हादसे में बलिदान हुए गांव युसुफपुर के किसान उदयवीर सिंह के बेटे बलिदानी लोकेश सहरावत की अस्थियां मंगलवार सुबह तीर्थ नगरी शुकतीर्थ गंगा में विसर्जित की गई। दो जनवरी को रस्म तेहरवीं में हवन यज्ञ के बाद श्रद्धांजलि सभा होगी। वहीं, गांव में बलिदानी के स्वजन को सांत्वना देने वाले लोगों का आवागमन लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पोर्टस कोटे से मिली थी सैनिक भर्ती

    भोपा थाना क्षेत्र के गांव युसुफपुर निवासी किसान चौधरी उदयवीर सिंह के इकलौता बेटे लोकेश सहरावत की स्पोर्टस कोटे से वर्ष 2013 में मध्यप्रदेश के जबलपुर में 25 ग्रेनेडियर में सैनिक के पद पर भर्ती हुई थी और उनकी पोस्टिंग वर्तमान में नार्थ सिक्किम में थी। बीते शुक्रवार को सिक्किम में सड़क हादसे में वह बलिदान हो गए थे। बीते रविवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर गांव में पहुंचा था। सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया था।

    ये भी पढ़ें...

    स्पा सेंटर में देह व्यापार, ग्राहकों के सामने होती थी कैटवाक, टूरिस्ट वीजा पर आगरा में थीं थाईलैंड की युवतियां

    गंगा में विसर्जित कीं अस्थियां

    केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, राज्य मन्त्री कपिलदेव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, विधायक चंदन सिंह चौहान, डीएम चंद्रभूषण सिंह व एसएसपी विनीत जायसवाल समेत सेना के अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी थी। मंगलवार सुबह बलिदानी लोकेश सहरावत की अस्थियां को लेकर स्वजन, रिश्तेदार व ग्रामीण तीर्थनगरी शुकतीर्थ पहुंचे तथा नाव में बैठक गंगा के बीच में जाकर विधि-विधान से अस्थियां विसर्जित की गई। दो जनवरी को गांव में रस्म तेहरवीं में हवन के बाद श्रद्धांजलि सभा होगी। वहीं, बलिदानी के पिता उदयवीर सहरावत, माता कुसुम, पत्नी तनु व बहन रश्मि काे सांत्वना देने वालों का तांता लगा है। 

    ये भी पढ़ें...

    Agra: 1.36 करोड़ रुपये लेकर कर्मचारी फरार, कैश कलेक्शन के बाद करेंसी चेस्ट में बाक्स छोड़ा, बैग में भरा कैश