Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra: 1.36 करोड़ रुपये लेकर कर्मचारी फरार, कैश कलेक्शन के बाद करेंसी चेस्ट में बाक्स छोड़ा, बैग में भरा कैश

    By Yashpal SinghEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 28 Dec 2022 07:12 AM (IST)

    Agra News बैंक आफ बड़ौदा की करेंसी चेस्ट में बाक्स छोड़कर बाइक से चला गया। रकाबगंज थाने में देर रात कंपनी के शाखा प्रबंधक ने पंजीकृत कराया अभियोग। चार साल से काम करने पर अधिकारियों को हो गया था युवक पर भरोसा।

    Hero Image
    Agra News: कैश कलेक्शन करने वाला कर्मचारी रुपये लेकर फरार

    आगरा, जागरण संवाददाता। कैश कलेक्शन करने वाली कंपनी ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का कर्मचारी मंगलवार शाम को 1.36 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया। वह कंपनी के अन्य कर्मचारियों के साथ बाक्स में कैश लेकर बैंक तक पहुंचा था। वहां बाक्स छोड़कर बैग में कैश भरकर बाइक से भाग गया। कंपनी के शाखा प्रबंधक की ओर से कर्मचारी के खिलाफ देर रात रकाबगंज थाने में अमानत में खयानत की धारा में अभियोग पंजीकृत करा दिया गया। सीसीटीवी फुटेज में कर्मचारी बाइक से जाता हुआ दिख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनियों का कैश कलेक्शन करती है ब्रिक्स इंडिया प्रा.लि.

    ब्रिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का आफिस रकाबगंज क्षेत्र में है। कंपनी के शाखा प्रबंधक शशीपाल यादव के अनुसार कंपनी टोरेंट, वोडाफोन समेत कई अन्य कंपनियों का कैश कलेक्शन करके बैंक में जमा करने का काम करती है। सदर के सुल्तानपुरा निवासी विवेक कुमार कंपनी की ओर से कैश लेकर बैंक में जमा करने जाते थे। मंगलवार को विवेक कुमार एक बाक्स में 1.36 करोड़ रुपये रखकर गाड़ी से सांई की तकिया स्थित बैंक आफ बड़ौदा की करेंसी चेस्ट में जमा करने गए थे। उनके साथ चालक राजवीर सिंह, कर्मचारी पुष्पेंद्र, बाबी यादव और सुरक्षाकर्मी केशव व रामनिवास थे।

    मोबाइल कर लिया बंद

    कंपनी के अन्य कर्मचारी विवेक को बाक्स के साथ बैंक में छोड़कर चले गए। कैश जमा करने के बाद वह कंपनी में इसकी जानकारी देता था। मगर, मंगलवार को उसने कोई जानकारी नहीं दी। शाम 5.30 बजे शशीपाल यादव ने बैंक में काल करके जानकारी की तो पता चला कि विवेक ने कैश जमा ही नहीं किया। उन्होंने विवेक को काल की तो मोबाइल स्विच आफ मिला।इसके बाद रकाबगंज थाने में अभियोग पंजीकृत कराया।

    बैंक के सीसीटीवी किए चेक

    डीसीपी नगर विकास कुमार ने बताया कि तहरीर के अनुसार, अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। बैंक के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो उनमें कर्मचारी बाक्स को बैंक में छोड़कर बैग में कैश रखकर बाहर निकलता दिख रहा है। बैंक के बाहर खड़ी बाइक से वह किसी के साथ चला गया। कर्मचारी की तलाश की जा रही है। आरोपित कैश लेकर अपने घर भी नहीं पहुंचा है।

    ये भी पढ़ें...

    स्पा सेंटर में देह व्यापार, ग्राहकों के सामने होती थी कैटवाक, टूरिस्ट वीजा पर आगरा में थीं थाईलैंड की युवतियां

    चार वर्ष से कंपनी में काम कर रहा था विवेक

    डीसीपी नगर विकास कुमार ने रकाबगंज थाने पहुंचकर देर रात कंपनी के कर्मचारियों और शाखा प्रबंधक से बात की। विवेक कंपनी में वर्ष 2018 से काम कर रहा था। कंपनी के अधिकारियों को भी उस पर भरोसा था। इसलिए उसको महत्वपूर्ण कार्य पर लगाया गया था।