Muzaffarnagar News: तमन्ना ने हाथ पर लिखा बाय बाय मौत, शादी से नाखुश पति ने पहले पत्नी को मारा फिर किया सुसाइड
Muzaffarnagar News तमन्ना के हाथ पर अंग्रेजी में मेंहदी से लिखा है बाय मौत। नसीम ने भी इंस्टाग्राम पर शुक्रवार सुबह आरआइपी लिखकर डाली थी पोस्ट। दर्ज मुकदमे ने उलझाई दोनों की मौत की कहानी बरामद पिस्टल कहां से आई। नसीम के दोनों हाथ में पिस्टल थी और वो गांव वालों को अपने पास आने से रोक रहा था। उन्हें गोली मारने की धमकी दे रहा था।

मुजफ्फरनगर, जागरण टीम। नसीम तमन्ना की मौत अभी रहस्य बनी हुई है, क्योंकि दर्ज मुकदमे में दोनों के हाथों में पिस्टल बताई गई हैं। यह जांच का विषय है लेकिन तमन्ना के हाथ पर अंग्रेजी में मेहंदी से लिखा बाय मौत और नसीम ने शुक्रवार तड़के इंस्टाग्राम पर आरआइपी लिख कर डाली पोस्ट से यह बात साफ हो गई है कि सद्दाम की हत्या के बाद नसीम को पत्नी की हत्या करनी थी और फिर खुद को गोली मारनी थी। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हर बिंदू पर जांच की जा रही है।
दंगे के बाद लोनी में बस गए थे तमन्ना के घरवाले
शाहपुर थानाक्षेत्र के काकड़ा गांव निवासी तमन्ना के घरवाले दंगे के दौरान लोनी जाकर बस गए थे। पिता की मौत के बाद तमन्ना दादा दादी के पास रहती थी। चार माह पहले ही गादला निवासी सद्दाम ने उसकी शादी मौसी के बेटे मखियाली निवासी नसीम से कराई थी। सद्दाम की पत्नी साहिबा ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात को भी नसीम का फोन आया था कि और कहा था कि हम दोनों कल आपके यहां आएंगे, हमने एक रिश्तेदारी में मौत में जाने का हवाला दिया लेकिन फिर भी सुबह ही दोनों घर पर आ गए और पति की जान लेने पर अमादा हो गए।
पुलिस कर रही सवालों की पड़ताल
नसीम ने अपनी पत्नी तमन्ना की हत्या क्यों? दंपती सद्दाम की हत्या क्यों करना चाहते थे? यह पुलिस की जांच का विषय है लेकिन पुलिस की प्रारंभिक जांच इस ओर इशारा कर रही है कि शादी से नाखुश नसीम को पहले मौसेरे भाई सद्दाम की हत्या करनी थी। इसके बाद पत्नी की और फिर खुद को गोली से उड़ाना था। सवाल यह भी है कि नसीम अगर परिवार से पराया था तो अपने बीमार भाई से हमदर्दी क्यों कर रहा था? तमन्ना के हाथ पर अंग्रेजी में मेंहदी से क्यों लिखा था बाय मौत? और नसीम ने मौत से चंद घंटे पहले इंस्टाग्राम में आरआइपी लिखकर क्यों पोस्ट की थी? इन सब बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस दर्ज मुकदमे को लेकर उलझी
सद्दाम की पत्नी साहिबा ने जो मुकदमा दर्ज कराया है, उसके मुताबिक नसीम और तमन्ना के हाथ पिस्टल थी। साहिबा के मुताबिक तमन्ना ने ही साबिर को गोली मारी थी। अब सवाल यह खड़ा होता है कि अगर दोनों सद्दाम की हत्या के इरादे से पिस्टल लेकर आए थे तो फिर यह पूरा घटनाक्रम क्यों हुआ? चाहते तो दोनों भाग सकते थे।
पांच मिनट तक खड़ा नसीम
प्रत्यक्षदर्शीयों को मुताबिक तमन्ना को गोली मारने के बाद नसीम पांच मिनट तक चुपचाप खड़ा रहा। उसके दोनों हाथों में पिस्टल थी। इस दौरान ग्रामीणों ने नसीम के पास जाने का प्रयास किया तो वह दोनों पिस्टलों से गोली मारने की धमकी देता रहा। पांच मिनट बाद नसीम ने खुद को गोली से उड़ा लिया।
नसीम हत्या के मुकदमे में जा चुका है जेल
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया, नसीम अपने फुफेरे भाई वाहिद उर्फ चोना निवासी सरवट की हत्या में जेल जा चुका है। हत्या का कारण अवैध संबंध था। इस मुकदमे में नसीम व उसकी फुफेरी भाभी 16 सितंबर 2017 को थाना सिविल लाइन से जेल गए थे। अक्टूबर 2019 को नसीम जेल से जमानत पर छूटकर आया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।