Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News; कमरा बंद कर साथी फरार, होटल मालिक की सूचना पर पुलिस पहुंची तो अंदर दिखा खौफनाक नजारा, टिहरी के युवक की मिली लाश

    Muzaffarnagar News होटल कर्मचारी का शव कमरे में मिला। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकलवाया। उसके साथ रहने वाले साथी की तलाश की जा रही है। आशंका है कि साथी युवक उसकी हत्या कर फरार हो गया। टिहरी गढ़वाल निवासी आशुतोष मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर गांव स्थित पंजाबी चाब होटल पर काम करता था। होटल स्वामी की सूचना पर पुलिस ने जांच की।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 12 May 2024 02:11 PM (IST)
    Hero Image
    होटल कर्मचारी की हत्या के बाद जांच करते सीओ यतेंद्र सिंह नागर और इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह।

    जागरण संवाददाता, खतौली/मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव घासीपुरा में होटल कर्मचारी की हत्या के बाद उसका शव कमरे में पड़ा मिला। 

    उत्तराखंड राज्य के टिहरी गढ़वाल निवासी आशुतोष उर्फ अमित रावत पिछले डेढ़ वर्ष से मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर गांव स्थित पंजाबी चाब होटल पर काम करता था। पंजाबी चाब होटल के स्वामी अमित कुमार की सूचना पर पुलिस ने जांच की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहर से ताला लगा था

    सीओ यतेंद्र सिंह नागर ने बताया, कि होटल कर्मचारी आशुतोष उर्फ अमित मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र निवासी युवक सागर के साथ घासीपुरा में किराए के मकान में रहता था। कमरे के भीतर उसका शव मिला है, जबकि बाहर से ताला लगा हुआ था। फोरेंसिक टीम और पुलिस कर्मियों ने शव को किसी तरह से बाहर निकाला है।

    ये भी पढ़ेंः Agra: लव मैरिज के बाद पत्नी वेब सीरीज में एक्ट्रेस बनीं, अभिनेत्री बनना पति को नापसंद, बोला-'एक्टिंग छोड़ेगी तभी रखूंगा अपने साथ'

    ये भी पढ़ेंः Girls Love Story: हरिद्वार में थीं दाेनों, पुलिस ने पकड़ा तो सात फेरों और सात जन्म तक साथ रहने की जिद पर अड़ी दो युवतियां

    मृतक के सिर पर दो स्थानों पर चोट के निशान मिले हैं। प्रथम दृष्टया आशुतोष की हत्या होना प्रतीत हो रहा है। उसके साथ रहने वाला युवक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है।