Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में एक और एनकाउंटर, 25 हजार का इनामी बदमाश अजय ढेर; हाथ में गोली लगने से घायल हुए दारोगा

    Updated: Wed, 11 Dec 2024 08:11 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुल‍िस ने 25 हजार के इनामी बदमाश अजय को एनकाउंटर में ढेर कर द‍िया है। दो बदमाश भाग गए हैं। हाथ में गोली लगने से दारोगा संदीप चौधरी भी घायल हुए जबकि एक गोली थाना प्रभारी की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर ने भी एसएसपी के साथ घटनास्थल का मुआयना किया।

    Hero Image
    बुढ़ाना में सीएचसी पर घायल दारोगा से बात करते एसएसपी अभिषेक सिंह, साथ में मौजूद एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत।- जागरण

    संवाद सूत्र, बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। पुलिस जिले में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले विनोदपाल गिरोह पर कहर बनकर टूट पड़ी। मंगलवार देर शाम गिरोह के बदमाशों से पुलिस का फिर से आमना-सामना हुआ। 25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने पर ढेर हो गया, जबकि दो बदमाश भाग गए। हाथ में गोली लगने से दारोगा संदीप चौधरी भी घायल हुए, जबकि एक गोली थाना प्रभारी की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर ने भी एसएसपी के साथ घटनास्थल का मुआयना किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि सोमवार रात मुठभेड़ में पकड़े आठ बदमाशों के सात साथी फरार हो गए थे। इनमें गिरोह का सरगना विनोद पाल भी था। मंगलवार देर शाम सूचना मिली थी कि विनोद अपने साथियों के साथ गढ़ी सखावतपुर चौकी क्षेत्र में छिपा हुआ है।

    एसएसपी ने एसओजी के अलावा बुढ़ाना, चरथावल समेत चार थानों की टीमें गठित कर बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाया। टीम जब गढ़ी सखावतपुर गांव के पास चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। बदमाश फायरिंग कर भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में 25 हजारी बदमाश अजय उर्फ अजयवीर उर्फ बादल पुत्र विनोद उर्फ ढाका निवासी बसायच थाना जानसठ गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी बाइक छोड़ कर जंगल में भाग गए।

    घायल बदमाश को सीएचसी बुढ़ाना के बाद जिला अस्पताल लाया गया, यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि अजय पर विभिन्न थानों में डकैती के चार मुकदमे हैं। वह विनोद पाल गिरोह का सक्रिय बदमाश था और 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसके पास से जर्मन मेड की लूबर पिस्टल व एक तमंचा मिला है। इस प्रकार का पिस्टल वह वर्ल्ड वार में इस्तेमाल किया गया था। यह पिस्टल उसके पास कैसे पहुंची, इस बारे में सोमवार रात गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जाएगी।

    युवती की गला काटकर हत्या का 25 हजारी मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, मेरठ। छह महीने पहले लूट का विरोध करने पर युवती महिला की गला काटकर हत्या के 25 हजारी को लोहियानगर पुलिस में मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया। महिला के हत्या में शामिल दो बदमाश पहले ही जेल जा चुके है। घायल को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

    कोतवाली के स्वामीपाड़ा में गत 16 जून को घर में पुताई करने वाले तीन युवक समर पुत्र लियाकत, अयान पुत्र इमरान और उमर पुत्र फरमूद उर्फ कल्लू निवासी काशी परतापुर ने लूट का विरोध करने पर सविता स्वरुप और उनकी 42 वर्षीय बेटी मोना स्वरुप को चाकू से गोद दिया था। हत्यारोपितों ने मोना का चाकू से गला रेत दिया था। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में समर और अयान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उमर तभी से फरार चल रहा था। जिसके चलते एसएसपी ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था।

    मंगलवार रात में लोहियानगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बिजली बंबा बाईपास स्थित गांव बजौट की पुलिया पर शाप्रिक्स माल से जुर्रानपुर फाटक की तरफ जाते हुए उमर को घेर लिया। उमर ने घेराबंदी होते देख पुलिस टीम पर फायर करते हुए बाइक को वापस मोड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा करते हुए जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कर दी। पैर में गोली लगने से उमर बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा। उमर के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।

    यह भी पढ़ें: मेरठ में पत्नी की ईंट से कूचकर नृशंस हत्या, खाैफनाक नजारा देखकर सहमी बच्चियां; मोबाइल पर आए कॉल ने बिगाड़ी बात!