Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarnagar : बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में दुजाना गैंग के इनामी को साथी समेत दबोचा

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 05:36 PM (IST)

    Encounter in Muzaffarnagar मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने अनिल दुजाना गैंग के एक बदमाश और उसके साथी को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया। दो ...और पढ़ें

    Hero Image
    बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में दुजाना गैंग के इनामी को साथी समेत दबोचा

    संवाद सहयोगी, जागरण, मुजफ्फरनगर। संभल जिले में 10 दिन पहले लूट करने वाले अनिल दुजाना गैंग के बदमाश समेत दो इनामी बुढ़ाना कोतवाली पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए। दोनों को गिरफ्तार कर अस्पताल भिजवाया गया। दोनों लुटेरे अंतरराज्यीय बदमाश हैं। इनके कब्जे से बाइक, दो तमंचे और चार कारतूस बरामद हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार दोपहर पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि बुढ़ाना पुलिस ने गुरुवार देर रात विज्ञाना-सठेड़ी नहर पुलिया पर चेकिंग के दौरान करनाल हाईवे की ओर से आ रहे बाइक पर सवार दो लोगों को रोकने का प्रयास किया तो वे बाइक को मोड़ कर भागने लगे। पुलिस के पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की।

    जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में अरुण कुमार उर्फ लोकेश उर्फ एलबी पुत्र रामसिंह निवासी गांव ममूरा थाना फेस-तीन और साहिल पुत्र यासीन निवासी ग्राम खेड़ा चौगानपुर थाना ईकोटेक जनपद गौतबुद्धनगर गोली लगने से घायल हो गए। 

    दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। एसएसपी ने बताया कि अरुण एलबी अनिल दुजाना गैंग का सदस्य है तथा पांच साल से गौतमबुद्धनगर जेल में बंद था। दो महीने पहले ही वह जमानत पर जेल से बाहर आया है। गत 15 जुलाई को उसने चार साथियों के साथ मिलकर संभल जिले के थाना कैला देवी क्षेत्र में ग्राम सोंधन में बैंक मित्र (जनसेवा केंद्र) में घुसकर 2.40 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था।

    वारदात में शामिल इसके तीन साथी नवल उर्फ सुक्की, दीपक और अर्जुन निवासीगण थाना सूरजपुर नोएडा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि अरुण व साहिल वांछित थे। बुढ़ाना क्षेत्र में ही इसने लूट के लगभग 50 हजार कहीं छिपा रखे हैं। इनकी निशानदेही पर रुपये बरामद किए जाएंगे। अरुण पर 16 और साहिल पर आठ मुकदमे दर्ज हैं। आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।