Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarnagar News : बाथरूम में नहाने गई छात्रा की मौत, गीजर की गैस से दम घुटने से मौत की उड़ी अफवाह; चिकित्सक ने बताई हादसे की वजह

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sun, 26 Nov 2023 08:04 AM (IST)

    Muzaffarnagar News Rumors Spread Of Death From Gas Geysers लड़की बाथरूम में नहाने गई थी वहां उसकी मौत की हो गई। उसकी मौत के बाद स्वजन ने उसे चिकित्सक को भी दिखाया। पहले छात्रा की मौत की अफवाह उड़ी कि वो गैस गीजर से खत्म हुई है। लेकिन स्वजन का मानना है कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है।

    Hero Image
    Muzaffarnagar News: बाथरूम में नहाने गई छात्रा की मौत, स्वजन में शोक

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। हाईस्कूल की छात्रा शुक्रवार को अपने घर पर बाथरूम में अचेतावस्था में मिली। स्वजन उसको अस्पताल ले गए, यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा की मौत से स्वजन में शोक छा गया।

    वहीं, अफवाह फैली रही कि बाथरूम में गैस गीजर लगा होने की वजह से दम घुटने से छात्रा की मौत हुई। छात्रा शीलू नई मंडी स्थित भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में पढ़ती थी। उसकी मौत की खबर मिलने पर शनिवार को विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया गया और दिवंगत छात्रा को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir: वीकेंड और कार्तिक माह के अंतिम दिनों में दर्शन की दीवानगी; भक्तों की भारी भीड़ से बिगड़े हालात

    इसके बाद प्रधानाचार्या सीमा गोयल और अन्य शिक्षिकाओं ने पीड़ित परिवार के यहां पहुंचकर ढांढस बंधाया। छात्रा के पिता सुदेश का कहना है कि वह अपनी बेटी को सरकुलर रोड स्थित अहलावत हार्ट केयर सेंटर पर लेकर गए थे, लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया और हार्ट फेल होने के लक्षण बताए थे।