Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE 12th Result: क्लासिकल डांस में माहिर हैं मुजफ्फरनगर की टॉपर रितिका चौधरी, आईएएस अफसर बनकर देश सेवा करना चाहती है

    Updated: Mon, 13 May 2024 01:23 PM (IST)

    CBSE Result 12th Class Hiritika Chaudhary News सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में डीएस पब्लिक स्कूल की छात्रा रितिका चौधरी ने 600 में से 590 अंक प्राप्त किए हैं। रितिका चौधरी ने कभी ट्यूशन नहीं ली। रितिका चौधरी ने बताया कि उन्होंने पढ़ने के लिए स्कूल के साथ ही यूट्यूब की मदद ली। रितिका देश की सेवा प्रशासनिक अधिकारी बनकर करना चाहती हैं।

    Hero Image
    मुजफ्फरनगर के डीएस पब्लिक स्कूल में कॉलेज टॉप करने पर रितिक चौधरी को सम्मानित करते स्कूल पदाधिकारी।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में जनपद टॉप करने वाली रितिक चौधरी आईएएस अफसर बनकर देश सेवा करना चाहती है। मेधावी छात्रा ने अंग्रेजी पेंटिंग और कंप्यूटर साइंस में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

    छात्रा के पिता नितिन कुमार किसान, जबकि माता नीलू सिंह आर्य अकैडमी इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षिका हैं। छात्रा ने बताया स्कूली शिक्षा के साथ-साथ यूट्यूब से परीक्षा की तैयारी करने में काफी मदद मिली है।

    मंच संचालन करना मेधावी छात्रा का शौक

    रितिका को हिस्ट्री और पेंटिंग सबसे अधिक पसंद है, जबकि क्लासिकल डांस में वह निपुण है। मंच संचालन करना मेधावी छात्रा का शौक है। छात्रा ने बताया कभी कोई ट्यूशन नहीं ली क्योंकि पिताजी कहते हैं कि ट्यूशन कमजोर छात्र लेते हैं। इसके बाद मन में ठान लिया कि ट्यूशन नहीं लेना है। शिवानी स्कूल की हेड गर्ल भी रही है। रितिक ने दसवीं में 97 फीसद अंक प्राप्त किए थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः Bareilly News: इज्ज्तनगर रेलवे स्टेशन पर यात्री का कान काट ले गया लंगूर, विंडो पर टिकट खरीदते समय हुआ हमला

    ये भी पढ़ेंः UP News: प्रेमिका से शादी को तैयार नहीं थे उसके घरवाले, फंसाने के लिए सनकी सिपाही ने रची खौफनाक साजिश, और फिर...