UP News: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हादसा, बस ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, पांच घायल
Muzaffarnagar | Delhi Dehradun Highway Latest News | मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक बस दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। जयपुर डिपो की बस साक्षी होटल के पास खड़े ट्रक से टकरा गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जिनमें से एक की हालत गंभीर है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। इसके बाद यातायाता सुचारू हो सका।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर साक्षी होटल के पास रविवार की तड़के पर जयपुर डिपो की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। जिसमें पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सेंट फ्रासिंस हास्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां से एक घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
राजस्थान परिवहन निगम जयपुर डिपो की बस रविवार की तड़के करीब चार बजे हरिद्वार जा रही थी। जैसे बस दिल्ली-देहरादून हाईवे पर साक्षी होटल के पास पहुंची, तभी बस अनियंत्रित होेकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस सवार गौरव पुत्र बलदेव अनसुया नगर महिसाना गुजरात, कुलदीप पुत्र असविन बाई तालुका बचाव कच गुजरात, अशोक पुत्र दाऊदियार मुहल्ला साट डिस्पेंसरी रोड देहरादून, उसकी पत्नी सरिता व आवेश पुत्र जोगिंदर गांव जड़ौदा नरा मंसूरपुर घायल हो गए।
हाेटल कर्मी घटनास्थल पर दौड़े। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को बस से बहार निकलवाया। सभी घायलों को हाईवे स्थित सेंट फ्रांसिस हास्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां से घायल गौरव को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे से हाईवे पर जाम लगा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। इसके बाद यातायाता सुचारू हो सका।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।