Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घिरता देख बदमाशों ने की बुलंदशहर पुलिस पर फायरिंग, मुठभेड़ में दो को लगी गोली, साथी सहित दोनों गिरफ्तार

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 12:24 PM (IST)

    Encounter in Bulandshahr बुलंदशहर में स्वाट और नरसेना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनमें दो घायल हो गए। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटे हुए गहने बाइक और हथियार बरामद किए। बदमाशों ने पांच सितंबर को सर्राफ से लूटपाट की थी जिसमें वे शामिल थे। गिरफ्तार आरोपितों में से एक शातिर अपराधी है।

    Hero Image
    घिरता देख बदमाशों ने की बुलंदशहर पुलिस पर फायरिंग

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। स्वाट एवं नरसेना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो घायल बदमाशों को एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस में गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से सर्राफ से लूटे गहने, बाइक और तमंचा कारतूस बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह स्वाट एवं नरसेना पुलिस टीम संदिग्ध एवं वांछित अभियुक्त की तलाश में केला मोड़ बैरियर पर गश्त एवं चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक बाइक पर तीन संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए, पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वह बाइक को तेजी से मोड़कर भागने लगे।

    पुलिस टीम ने पीछा कर जलालपुर रास्ते पर उनकी घेराबंदी तो आरोपितों ने घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में अपने एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार किया।

    आरोपितों की पहचान फैजान पुत्र शाहिद निवासी ग्राम शेरपुर थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़, हाल पता-एनटीपीसी रोड कस्बा व थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर (घायल), राकेश उर्फ रिंकू उर्फ बाटा पुत्र कलुआ गिरि निवासी ग्राम बछेड़ा खुर्द थाना पिलखुवा जनपद हापुड़(घायल) और वसीम पुत्र रहीश अहमद निवासी कस्बा व थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ के रुप में हुई।

    पुलिस टीम ने आरोपितों के कब्जे से तलाशी में लगभग साढ़े चार किलोग्राम चांदी, नाक की लौंग अन्य गहने, दो तमंचा व कारतूस और एक बाइक बरामद की। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने पांच सितंबर को सर्राफ ओमप्रकाश और उसके पुत्र टिंकूल से गहने और बीस हजार रुपए की नगदी लूटने का अपराध स्वीकार किया है। 

    गिरफ्तार आरोपित राकेश उर्फ रिंकू उर्फ बाटा शातिर किस्म का अपराधी है। उस पर हापुड़, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के विभिन्न स्थानों में नौ से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, वह पूर्व में भी जेल जा चुका है। पुलिस अन्य आरोपितों का इतिहास खंगालने के साथ पूछताछ कर रही है।